UP Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. पति को मारने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने लाश के टुकड़े किए और फिर उसे ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट लगा दी. मंगलवार को इस घटना का जानकारी पुलिस ने दी. यह घटना मेरठ के ब्रह्मापुरी इलाके की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को बरमाद कर लिया है. दोनों आरोपियों (पत्नी और उसके प्रेमी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ के SSP आयुष विक्रम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मृतक की पहचान सौरभ राजपूत के रूप में हुई है. वह मर्चेंट नेवी में काम करता था.पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिक के साथ मिलकर आयुष को रास्ते से हटा दिया.
मृतक सौरभ राजपूत की उम्र 29 वर्ष थी. पत्नी मुस्कान 27 साल की है जबकि उसका प्रेमी साहिल 25 साल का है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो दोनों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है.
सौरभ राजपूत और मुस्कान का विवाह साल 2016 में हुआ था. दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बावजूद उसकी पत्नी को किसी और से प्रेम हो गया. पति की हत्या करने के बाद पत्नी प्रेमी साहिल के साथ छुट्टियां मनाने बाहर चली गई थी.
मृतक सौरभ राजपूत बीते 4 मार्च से गायब था. पुलिस ने संदेह के आधार पर पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से पूछताछ की और हिरासत में लिया तो पूरी सच्चाई पता चली.
पुलिस से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि 4 मार्च को उन्होंने चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या की थी और उसके शव के टुकड़े करके उसे ड्रम में भर दिया था. इसके बाद ड्रम को सीमेंट से सील कर दिया.