IPL 2025

Meerut Murder Case: 'दिल के आर-पार चाकू, गर्दन धड़ से अलग...मुड़े हुए पैर', दो दिन से दहशत में सौरभ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर

Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ की मां ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी छह साल की बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में पता था, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज कर दिया है.

Social Media

Meerut Murder Case: पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या का मामला अब और भी रहस्यमयी और भयावह होता जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि सौरभ की हत्या बहुत ही बर्बर तरीके से की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, तीन बार चाकू से उसके दिल पर हमला किया गया, जिससे चाकू उसके दिल के आर-पार हो गया था. उसके बाद शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और पानी से भर दिया गया, ताकि कोई बदबू न फैले.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाले तथ्य

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी इस निर्ममता को देखकर स्तब्ध रह गए. रिपोर्ट के अनुसार-

  • सौरभ के पैर पीछे की ओर मोड़ दिए गए थे, जिससे उसका शरीर छोटा लगे.
  • गर्दन और कलाइयों को काटकर अलग कर दिया गया था.
  • चाकू के वार दिल के अंदर तक किए गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हमले बेहद ताकत और क्रूरता से किए गए थे.
  • करीब डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम चला, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
Meerut Murder Case Social Media

हत्या के बाद कैसे छुपाया गया शव?

वहीं हत्या के बाद सौरभ के शव को ड्रम में डालकर उस पर डस्ट और सीमेंट डाला गया. फिर ऊपर तक पानी भरकर शरीर को सील कर दिया गया ताकि किसी को कोई संदेह न हो.

  • शव को कटर से काटकर निकाला गया, जिसमें करीब एक घंटा लगा.
  • चूंकि ड्रम सील किया गया था, इसलिए शव में ज्यादा दुर्गंध नहीं थी.
Meerut Murder Case Social Media

हत्या की प्लानिंग - नवंबर से रची जा रही थी साजिश

पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल बीते नवंबर से हत्या की योजना बना रहे थे.

  • सौरभ को नींद का इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया.
  • दो मुर्गा काटने वाले चाकू खरीदे गए, जिससे उसकी हत्या की गई.
  • शव को गायब करने के लिए घंटाघर से ड्रम खरीदा गया.
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.
Meerut Murder Case Social Media

सौरभ की 6 साल की बेटी को थी पिता की मौत की जानकारी?

बताते चले कि सौरभ की मां ने दावा किया कि उसकी 6 साल की बेटी को अपने पिता की हत्या के बारे में पता था. उसने कहा, 'पापा ड्रम में हैं.' हालांकि, पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि बच्ची घटना के समय वहीं मौजूद रही होगी, लेकिन उसे कुछ पता नहीं था.

Meerut Murder Case Social Media

साहिल अपने घर ले गया था सौरभ का सिर!

वहीं बता दें कि हत्या के बाद साहिल ने सौरभ का कटा हुआ सिर अपने घर ले गया. पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है कि क्या इसका कोई संबंध तंत्र-मंत्र से था. सोशल मीडिया पर तंत्र-मंत्र की अफवाहें भी वायरल हो रही हैं, जिस पर पुलिस जल्द पूछताछ करेगी.

गूगल पर सर्च कर खरीदी गई नींद की दवाएं

इसके अलावा, मुस्कान ने गूगल पर सर्च करके नींद की दवा का नाम जाना और डॉक्टर के पर्चे पर लिखकर मेडिकल स्टोर से खरीद ली. पुलिस मेडिकल स्टोर और दवा विक्रेताओं के बयान दर्ज कर रही है.

ब्लिंकिट से मंगवाई गई ब्लीच, हत्या के सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद मुस्कान ने ब्लिंकिट से ब्लीच मंगवाकर खून के धब्बे मिटाने की कोशिश की.

  • जोमैटो और स्विगी से खाना ऑर्डर किया जाता था, ताकि कोई शक न करे.
  • साहिल और मुस्कान ने शिमला जाकर होटल में पति-पत्नी के रूप में कमरा लिया.

मुस्कान और साहिल ने किया गुनाह कबूल

पूछताछ में मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ की हत्या करने की बात कबूल कर ली.

  • शव को ड्रम में सीमेंट से भरकर सील किया गया.
  • मुस्कान का प्लान था कि वह कहेगी 'सौरभ लंदन नौकरी के लिए चला गया', ताकि हत्या का शक न हो.

आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा

मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि, ''यह अपराध अत्यंत जघन्य श्रेणी में आता है. आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए अदालत में जल्द चार्जशीट दायर की जाएगी.''