Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर में आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच मेरठ से लेकर मनाली तक की जा रही है. पुलिस आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला से जुड़ी सभी चीजों को लेकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है.
ऑडियो क्लिप एक व्हाट्सएप वॉयस नोट है. यह उस समय का है जब मुस्कान अपने पति की हत्या के बाद अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ शिमला में थी. क्लिप में मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के लिए कैब ड्राइवर लाने के लिए कह रही होती है. वह कहती हैं कि अगर केक मिल जाए तो उसे मैसेज के जरिए बताना.
मेरठ में पति सौरभ का कत्ल करके अय्याशी करने शिमला गई मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के लिए वहां केक मंगवाया था। मुस्कान ने ये केक अपने कैब ड्राइवर से मंगवाया। कैब ड्राइवर ने पुलिस को सबकुछ बता दिया है। https://t.co/FVaOjAaNdx pic.twitter.com/P3e8QqCBIa
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
मुस्कान ने कैब ड्राइवर को फोन करने के लिए मना किया. उसने कैब ड्राइवर को होटल के रिसेप्शन पर केक छोड़ने के लिए बोला. मुस्कान ने 11 मार्च को अपने प्रेमी साहिल के जन्मदिन के लिए केक का ऑर्डर दिया था.
मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी थी. सौरभ के शरीर को 15 टुकड़ों में काट दिया और उसे ठिकाने लगाने के लिए ड्रम में बंद कर दिया. हत्या करने के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल होली मनाने के लिए शिमला और मनाली भी गए थे.
मुस्कान के पिता प्रमोद का कहना है, 'मेरी बेटी (मुस्कान) ने अपने पति (सौरभ) की हत्या कर दी... वह समाज के लिए सही नहीं है और सभी के लिए खतरनाक है. मैं दूसरों को सलाह दूंगा कि वे ऐसे कदम न उठाएं... उसे मौत तक फांसी पर लटका देना चाहिए और यदि संभव हो तो उसे जिंदा जला देना चाहिए...'