Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने हिरासत में रहते हुए प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया. टेस्ट के नतीजे पॉजिटिव आए और पुष्टि हुई कि वह गर्भवती है. दरअसल, जांच के लिए जिला अस्पताल से एक टीम जेल पहुंची थी. क्योंकि, जेल प्रशासन ने प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए सीएमओ को पत्र लिखा था. फिलहाल, मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल 19 मार्च से चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ जेल प्रशासन ने इस मामले में मेरठ के सीएमओ को एक पत्र भेजा था. इस पत्र में महिला रोग विशेषज्ञ को जेल भेजने की मांग की गई थी, ताकि मुस्कान और एक और अन्य महिला की जांच कराई जा सके, साथ ही उनका प्रेगनेंसी टेस्ट भी किया जा सके. जिसके चलते आज मेरठ जिला जेल में महिला डॉक्टर की टीम पहुंची थी.
जानिए क्या है पूरा मामला?
सौरभ राजपूत की हत्या ने मेरठ में सनसनी फैला दी. 27 साल के सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी. पुलिस की जांच पड़ताल के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी, जिसमें मुस्कान ने अपराध में अहम भूमिका निभाई थी. जिसमें पति को नशीला पदार्थ देने के बाद, दंपति ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे एक ड्रम में रख दिया और सबूत छिपाने के लिए उसमें सीमेंट भर दिया.
हालांकि, दंपत्ति ने मार्च 2025 में भयानक अपराध किया. हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश के कसोल भाग गए, जहां वे छह दिनों तक रहे. चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्कान और साहिल दोनों ने शादीशुदा जोड़े होने का दिखावा करते हुए एक होटल में चेक इन किया, यहां तक कि होटल के रजिस्टर में खुद को पति-पत्नी के रूप में दर्ज भी करवाया. फिर वे मेरठ लौटने से पहले 10 मार्च से 16 मार्च, 2025 तक वहाँ रहे.
पुलिस की पूछताछ में मुस्कान ने कबूला जुर्म
पुलिस ने हत्या के आरोप में मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान मुस्कान ने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल की और साहिल को भी इसमें शामिल बताया गया.अधिकारियों को सीमेंट से भरे ड्रम में सौरभ के शरीर के अंग मिले हैं, जिससे अपराध की भयावहता की पुष्टि होती है. जांच में दंपति की हत्या की योजना और उसे अंजाम देने के बारे में कई परेशान करने वाली बात सामने आई हैं.
सौरभ के पोस्टमार्टम से क्या पता चला?
इससे पहले 23 मार्च को सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भयानक जानकारियां सामने आई थीं. मेरठ के एएसपी अंतरिक्ष जैन ने कहा, सौरभ राजपूत के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले थे, जिनमें से तीन बाईं ओर थे, और गर्दन और कलाई पर कट के निशान थे. सबसे परेशान करने वाला पहलू यह है कि कलाई और गर्दन दोनों शरीर से अलग हो गई थीं.
अब तक पुलिस ने दर्ज किए 10 से 12 लोगों के बयान
फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है, सभी सबूत इक्ठ्ठा किए जा चुके हैं और मामले से सीधे जुड़े करीब 10 से 12 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. कथित तौर पर आरोपियों ने सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सौरभ की छाती पर कई बार चाकू से वार किया और फिर उसके शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया.