Meerut Protest Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ जब लोगों को सड़कों पर नमाज़ पढ़ने से रोका गया. प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर लहराए, जिन पर लिखा था कि 'सिर्फ मुस्लिम ही सड़क पर नमाज़ नहीं पढ़ते.'
पोस्टर में यह भी लिखा था कि हिंदू समुदाय के लोग भी होली, शिवरात्रि, दिवाली, गणेश चतुर्थी और रामनवमी जैसे त्योहार सड़कों पर मनाते हैं. इसके अलावा, इसमें कांवड़ियों के सड़क पर निकलने का भी ज़िक्र किया गया था.
मेरठ में हुए विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
Protests After #Eid prayers in #Meerut #UttarPradesh, Muslims waved a poster.
It was written on it - Only Muslims do not offer namaz on the streets.
Hindus celebrate Holi on the streets
Shivaratri is celebrated on the streets
Kanwadias come out on the streets
1/2 pic.twitter.com/bPWhQpkxph
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 31, 2025
मेरठ के अलावा, यूपी के मुरादाबाद में भी ईदगाह में नमाज़ को लेकर विवाद हुआ. यहां पुलिस ने ज्यादा भीड़ होने के कारण कुछ लोगों को ईदगाह में जाने से रोक दिया. इस पर लोगों ने पुलिस से बहस की. इसके बाद, दोबारा नमाज़ पढ़ी गई.
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होने से कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, इसलिए यह फैसला लिया गया. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके धार्मिक अधिकारों पर रोक लगाई जा रही है.