menu-icon
India Daily

'सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पड़ते, हिंदू भी..' , मेरठ में ईद के मौके पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ. अधिकारियों ने सड़कों पर नमाज अदा करने से रोका था, जिसके खिलाफ लोगों ने विरोध किया. देखें वायरल वीडियो.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
MEERUT PROTEST VIRAL VIDEO
Courtesy: social media

Meerut Protest Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ जब लोगों को सड़कों पर नमाज़ पढ़ने से रोका गया. प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर लहराए, जिन पर लिखा था कि 'सिर्फ मुस्लिम ही सड़क पर नमाज़ नहीं पढ़ते.'

पोस्टर में यह भी लिखा था कि हिंदू समुदाय के लोग भी होली, शिवरात्रि, दिवाली, गणेश चतुर्थी और रामनवमी जैसे त्योहार सड़कों पर मनाते हैं. इसके अलावा, इसमें कांवड़ियों के सड़क पर निकलने का भी ज़िक्र किया गया था.

वीडियो हुआ वायरल

मेरठ में हुए विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

मुरादाबाद में भी हुआ विवाद

मेरठ के अलावा, यूपी के मुरादाबाद में भी ईदगाह में नमाज़ को लेकर विवाद हुआ. यहां पुलिस ने ज्यादा भीड़ होने के कारण कुछ लोगों को ईदगाह में जाने से रोक दिया. इस पर लोगों ने पुलिस से बहस की. इसके बाद, दोबारा नमाज़ पढ़ी गई.

इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होने से कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, इसलिए यह फैसला लिया गया. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके धार्मिक अधिकारों पर रोक लगाई जा रही है.