menu-icon
India Daily

7 साल की बच्ची को प्रिंसिपल ने मारा ऐसा जोरदार थप्पड़ कि चली गई आंखों की रोशनी; मां के ऊपर भी उठाया हाथ

Meerut News: सात साल की बच्ची की मां ज्योति कश्यप का कहना है कि लगभग एक महीने पहले उसके स्कूल के प्रिंसिपल ने थप्पड़ मारा था, जिसके बाद वह अंधी हो गई. बच्चा का एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा है. अब प्रिंसिपल के खिलाफ जांच-पड़ताल की जा रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Child Goes Blind After Principal Slaps Her
Courtesy: Pinterest

Child Goes Blind After Principal Slaps Her: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां थप्पड़ मारने की वजह से कक्षा 3 की छात्रा अंधी हो गई. छोटी बच्ची की मां ज्योति कश्यप का कहना है कि लगभग एक महीने पहले उसके स्कूल के प्रिंसिपल ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा था, जिसके बाद वह अंधी हो गई. महिला ने यह भी दावा किया है कि जब उसने इस घटना के बारे में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल से पूछा तो उसने उसके साथ मारपीट भी की. 

मंगलवार को मां ज्योति कश्यप ने अपनी बेटी के एम्स दिल्ली में इलाज के लिए सहायता मांगने के लिए मुरादाबाद के जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह से संपर्क किया. सात साल की बच्ची की मां का कहना है, 'प्रधानाचार्य ने मेरी बेटी के चेहरे पर थप्पड़ मारा, जिससे उसे बहुत तकलीफ हुई और बाद में वह अंधी हो गई. उसका इलाज मुरादाबाद में चल रहा था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया. हालांकि, वहां प्रतीक्षा समय बहुत लंबा था.' 

ऑप्टिक एट्रोफी की परेशानी से जूझ रही है बच्ची 

महिला के शिकायत के बाद जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह ने मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमों के अनुसार समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची ऑप्टिक एट्रोफी की परेशानी का सामना कर रही है. ऑप्टिक एट्रोफी एक ऐसी स्थिति है जिसमें ऑप्टिक नर्व खराब हो जाती है, जिसके कारण लोग अंधे हो जाते हैं. 

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया ये बड़ा दावा

अब मामले को लेकर मुरादाबाद बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. हालांकि, उन्होंने ने दावा किया कि लड़की को पहले से ही आंख की बीमारी थी.  अधिकारियों का कहना है, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि छात्रा को आंख की बीमारी थी जो एक साथी छात्र द्वारा उसे मारने के बाद और बढ़ गई. हालांकि, हम मामले की गहन जांच करेंगे और रिपोर्ट आने के बाद टिप्पणी करेंगे.' बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार शाम तक जांच रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है.