पुलिस की पिस्टल लेकर भागा तो हो गया एनकाउंटर, बीच सड़क पर लड़की को मारने का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, ये मामला ये मामला मेरठ के थाना किठौर इलाके का है. जहां शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शख्स स्कूली छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका एनकाउंटर किया है.
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां स्कूल से लौटती कक्षा 9 की छात्रा के साथ सिरफिरे आशिक युवक ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर जब छात्रा ने आरोपी मनचले का विरोध किया तो मनचले ने उसे बीच सड़क पर बाल खींचकर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. हालांकि, वीडियो का संज्ञान आने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महबूब को गिरफ्तार कर लिया.
मीडिया रिेपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद जब पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी, तभी आरोपी मनचला महबूब हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद हेड कांस्टेबल की सूचना पर थाने की फोर्स भी पहुंच गई. इससे घबराए महबूब ने पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इसमें आरोपी महबूब को पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल हो गया. जिसके बाद ही उसे पास के अस्पताल में... एडमिट कराया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शख्स स्कूली छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर रहा था. बतातें चलें कि ये मामला मेरठ के थाना किठौर इलाके का है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक छात्रा को बाल पकड़ कर पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि, पिट रही छात्रा जोर-जोर से चिल्ला रही है.
स्थानीय लोगों ने लड़की को आरोपी के चंगुल से बचाया
मिली जानकारी के अनुसार, गांव की ही कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा शुक्रवार को स्कूल से लौट रही थी. तभी गांव का ही महबूब नाम के लड़के ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगा. ऐसे में जब स्कूली छात्रा ने इसका विरोध किया तो गुस्साए युवक महबूब ने छात्रा के बाल पकड़कर बेरहमी से पिटाई शुरु कर दी.
वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह छात्रा को महबूब से छुड़ाया. इसके बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत किठौर थाने में की. पुलिस का कहना है इस घटना में मामला दर्ज कर लिया और आरोपी महबूब को गिरफ्तार कर लिया गया है.