Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ रातपूत हत्याकांड की लपटें शांत होने का नाम नहीं ले रही हैं. हर नए दिन के साथ इस हत्याकांड से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच सौरभ का एक और वीडियो सामने आया है. कहा जा रहा है कि यह सौरभ का आखिरी वीडियो है और इसके दो घंटे बाद ही उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.
दोस्त के साथ बाइक पर दिखा सौरभ
सौरभ की जिंदगी का आखिरी वीडियो! #मेरठ के इंदिरानगर इलाके का यह वीडियो है जिसमें अपने घर वाली गली में घुसते हुए सौरभ दिखाई दे रहा है। सौरभ बाइक पर सीट के पीछे बैठा है जो उसके दोस्त पंकज की है। पंकज बाइक को ड्राइव कर रहा है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 23, 2025
इसके 2 घंटे बाद सौरभ को उसकी पत्नी मुस्कान और… pic.twitter.com/Iz8JCADatX
दो घंटे बाद कर दी थी सौरभ की हत्या
यह सौरभ का आखिरी वीडियो था. इस वीडियो के 2 घंटे बाद पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल फिलहाल जेल की हवा खा रहे हैं.