menu-icon
India Daily

'कभी ना छुपाएं...', पति की हत्या करने वाली मुस्कान की मां ने बच्चों से की की ये भावुक अपील

मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल शुक्ला ने मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ की हत्या की थी. दोनों को लगता था कि सौरभ उनकी प्रेम कहानी और नशे की लत में बाधा बन सकता है. हत्या के बाद उन्होंने शव के टुकड़े किए और ड्रम में सीमेंट डालकर छिपा दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
muskan

मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी की मां कविता ने शुक्रवार को भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि अगर मुस्कान ने अपने माता-पिता से कुछ न छिपाया होता तो आज वह जेल में न होती. सौरभ राजपूत की हत्या के बाद उसका शव ड्रम से बरामद हुआ था. इस घटना के बाद कविता ने बच्चों से कहा, "अपने माता-पिता से कभी कुछ मत छिपाओ."

मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी पति की हत्या

मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल शुक्ला ने मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ की हत्या की थी. दोनों को लगता था कि सौरभ उनकी प्रेम कहानी और नशे की लत में बाधा बन सकता है. हत्या के बाद उन्होंने शव के टुकड़े किए और ड्रम में सीमेंट डालकर छिपा दिया. पिछले हफ्ते मुस्कान ने अपने माता-पिता को सच बताया, जिन्होंने उसे पुलिस के सामने सरेंडर करवाया. कविता ने बताया कि दो साल में मुस्कान का वजन 10 किलो कम हो गया था.

अपने माता-पिता से कुछ ना छिपाएं

कविता ने कहा, "मैं बच्चों को बताना चाहती हूं कि माता-पिता से कुछ न छिपाएं. मेरी बेटी ने बड़ी गलती की. मैं बार-बार पूछती थी कि क्या परेशानी है, लेकिन वह चुप रहती थी. उसने बहुत कुछ छिपाया, इसलिए आज जेल में है. हमें नहीं पता कि उसका ब्रेनवॉश हुआ या नशा किया. अगर वह कुछ बताती तो यह नौबत न आती." मुस्कान के पिता प्रमोद ने बताया कि रास्ते में उसने कबूल किया कि साहिल के साथ मिलकर उसने हत्या की. उन्होंने उसे थाने ले जाकर सच उगलवाया. सौरभ के परिवार ने दावा किया कि मुस्कान और साहिल तांत्रिक अनुष्ठानों में लिप्त थे. सौरभ की मां ने कहा, "साहिल ने मुस्कान को अंधविश्वासी बनाकर नशे का आदी बना दिया था."