Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला अब जेल में हैं, लेकिन उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है. नशे की लत से जूझ रहे साहिल के लिए जेल का माहौल कठिन साबित हो रहा है, जबकि मुस्कान ने शुरू में खाना तक नहीं खाया.
सूत्रों के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने जेल अधिकारियों से एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन जेल मैनुअल के तहत यह मुमकिन नहीं था. दोनों को अलग-अलग लेकिन अगल-बगल के जेल कमरों में रखा गया है.
साहिल को नशे की तलब, दोनों खामोश
जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल नशे की लत के चलते बेचैनी महसूस कर रहा है और उसकी हालत बिगड़ती जा रही है. वहीं, मुस्कान भी ज्यादा बातचीत नहीं कर रही. जेल में उनके काउंसलिंग सेशन भी किए गए हैं, लेकिन वे अन्य कैदियों से मेलजोल नहीं रख रहे.
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि घटना को लेकर मेरठ पुलिस के अनुसार, मुस्कान ने 4 मार्च को अपने पति सौरभ को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और फिर साहिल के साथ मिलकर उसकी चाकू से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को 15 टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया. हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए, जहां से सौरभ के फोन से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहे ताकि किसी को शक न हो. लेकिन बाद में मुस्कान ने खुद अपने माता-पिता को हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों को गिरफ्तार किया गया.
परिवार के आरोप और न्याय की मांग
वहीं मुस्कान के माता-पिता का कहना है कि सौरभ एक अच्छा इंसान था और उसे न्याय मिलना चाहिए. वहीं, सौरभ के परिवार का आरोप है कि मुस्कान ने पैसों के लिए शादी की थी और उसने पहले ही सौरभ से रिश्ता खत्म कर दिया था.
अब आगे क्या?
बहराहल, पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और विस्तृत पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों की रिमांड लेने की तैयारी में है. अब देखना होगा कि अदालत में उन्हें कितनी सजा मिलती है.