मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली मुस्कान को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बर्बर हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसी बीच मुस्कान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत और अपनी बेटी के साथ एक रेस्टोरेंट में डांस करती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो कथित तौर पर उनकी बेटी के जन्मदिन के मौके का बताया जा रहा है.
डांस में दिखी खुशहाल जोड़ी
वायरल वीडियो में मुस्कान और सौरभ एक साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखकर कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि कुछ ही समय बाद यह रिश्ता इतने भयावह अंत की ओर बढ़ेगा. वीडियो में मुस्कान अपने पति और बेटी के साथ खुशी-खुशी झूम रही है. यह नजारा परिवार की एक सामान्य और सुखद तस्वीर पेश करता है, लेकिन इसके पीछे छिपी सच्चाई ने सबको हैरान कर दिया.
मृतक सौरभ संग जमकर नाच रही हत्यारी पत्नी मुस्कान. रेस्टोरेंट में पति और बेटी के साथ डांस करती दिख रही. बेटी के जन्म दिन का बताया जा रहा वायरल वीडियो. डांस के वीडियो में पति-पत्नी में दिख रही अच्छी बॉन्डिंग. #NaxalFreeBharat #परमधाम_स्थापना_दिवस #YuzvendraChahal #SawantJawaabDo pic.twitter.com/VzO2ap50MM
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) March 20, 2025
खौफनाक साजिश का अंजाम
पुलिस जांच के अनुसार, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची. इस जोड़े ने न सिर्फ सौरभ की जान ली, बल्कि उसके शरीर को टुकड़ों में काटकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की. इस क्रूर घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया. अब दोनों को जेल भेज दिया गया है.
वीडियो ने बढ़ाई हैरानी
यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसमें सौरभ और मुस्कान के बीच कोई तनाव या नाराजगी नहीं दिखती. डांस के दौरान दोनों की हंसी-मजाक और तालमेल को देखकर यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि मुस्कान अपने पति के खिलाफ इतनी बड़ी साजिश रच रही थी. इस वीडियो ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर क्या वजह रही होगी कि एक पत्नी अपने पति के प्रति इतनी क्रूरता दिखा सकी.
समाज में उठे सवाल
यह घटना न केवल एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ा सबक है. प्रेम प्रसंग और विश्वासघात की यह कहानी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि रिश्तों की असलियत को समझना कितना जरूरी है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के सभी कारणों का पता लगाया जा सके.