Meerut Murder Case: मुस्कान की कातिलाना प्रैक्टिस का खुलासा, पति को मारने के लिए चाकू से कई दिनों तक की रिहर्सल
मेरठ हत्याकांड ने पुरे देश को चौंका दिया है. कोई यकीन करने को तैयार नहीं है कि कोई पत्नी अपने पति को इतनी बेरहमी से मार सकती है. अब इस केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसने फिर सबकी नींद उड़ा ही है.

Meerut Murder Case: मेरठ हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने एक और चौंकाने वाले खुलासा किया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. पुलिस ने बताया की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे और अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने से पहले कई बार चाकू घोंपने का रिहर्सल किया था. पुलिस ने कहा कि मुस्कान को चाकू चलाने का हुनर नहीं पता था और इसलिए उसने एक रेजर खरीदा, जिसका इस्तेमाल बाद में सौरभ के सिर को धड़ से अलग करने के लिए किया गया. मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत का शव सीमेंट से भरे ड्रम से बरामद होने के बाद ये केस राष्ट्रीय सुर्खियां बन गया.
पूछताछ के दौरान मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ राजपूत की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की. इसके बाद दोनों ने उसके शव को काटा, बाकी शरीर को ड्रम में डाला और सीमेंट से सील कर दिया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
बॉयफ्रेंड के लिए किया पति का मर्डर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हत्या की रात मुस्कान ने सौरभ को नींद की गोलियां खिलाईं और चाकू से तीन बार वार किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी ने उसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया, जबकि साहिल ने सौरभ का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद दोनों ने शव के 15 टुकड़े कर दिए. इन टुकड़ों को ड्रम में डाल कर ड्रम को चारों ओर से गीले सीमेंट से सील कर दिया गया.
पोस्टमार्टम में सौरभ की हत्या के बारे में भयानक जानकारी सामने आई सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शनिवार को खुलासा हुआ कि किस क्रूरता से सौरभ की हत्या की गई और शव को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने टुकड़े-टुकड़े कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया खौफनाक खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजपूत का सिर धड़ से अलग था, दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे और पैर पीछे की ओर मुड़े हुए थे, जिससे लगता है कि शव को ड्रम में फिट करने की कोशिश की गई थी. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि राजपूत के दिल में तीन बार बहुत जोर से चाकू घोंपा गया था.
Also Read
- वेस्ट बैंक पर IDF के हाथ लगे 20 खूंखार आंतकी, इजरायली सेना ने नाकाम की बड़ी साजिश!
- Usha Nadkarni: मास्टरशेफ इंडिया से कटा उषा नादकर्णी का पत्ता, फूट फूट कर रोए फैसू, खूद को ठहराया एविक्शन का जिम्मेदार
- NZ vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज हसन नवाज ने सबसे तेज शतक ठोक मचाई थी सनसनी, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड