Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में भयावह डिटेल्स सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान ने लौकी के कोफ्ते पर नशे की दवाई लगाकर सौरभ को खिलाया. एक अधिकारी ने बताया कि 3 मार्च को मुस्कान और उनकी बेटी से मिलने के लिए सौरभ घर आया और उसके पास लौकी के कोफ्ते की एक थाली थी जो उसकी मां रेणु ने बनाया था.
मुस्कान नवंबर 2024 से अपने पति की हत्या का प्लान बना रही थी और मौका मिलने पर उसने सब्जी को गर्म करने की बात कही. जैसे ही वो सब्जी को गर्म करने लकेर गई तो उसने उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया. जब सौरभ बेहोश हो गया, तो उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को इंदिरा नगर में अपने किराए के घर पर बुलाया, जिससे सौरभ की हत्या की जा सके.
अधिकारी ने बताया कि मौके का फायदा उठाकर मुस्कान और साहिल ने सौरभ पर चाकूओं से वार किया और यह तब तक किया जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. पुलिस ने बताया कि मुस्कान नींद की गोलियां और नशीले पदार्थ खरीदने के लिए ऐसे तरीका ढूंढ रही थी जिससे किसी को यह पता न चल सके कि यह सब उसने किया है.
22 फरवरी को मुस्कान शारदा रोड पर एक डॉक्टर के पास गई और कहा कि उसे डिप्रेशन है और उसे नींद की गोलियां चाहिएं. बाद में उसने दवाओं के नाम ढूंढने के लिए गूगल की मदद ली. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि डॉक्टर ने उसने साजिश को अंजाम देने के लिए पर्याप्त मात्रा में नींद की गोलियां नहीं लिखी थीं.
डॉक्टर के पर्चे में जो नाम लिखा था और गूगल पर जो उसे नाम मिल था उसे कंफर्म करने के बाद उसने और साहिल ने खारिया नगर की एक फार्मेसी से नींद की गोलियों और सेडेटिव मेडिकेशन्स का एक कॉकटेल खरीदा. पुलिस ने खुलासा किया कि साहिल का काम आसान करने के लिए उन्होंने 800 रुपये की कीमत के दो मीट-कटिंग चाकू, 300 रुपये का रेजर और पॉलीथीन बैग भी खरीदे.