पति सौरभ राजपूत का बेरहमी से कत्ल करने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं.पहले मुस्कान का कैब ड्राइवर को केक लाने का ऑर्डर देते ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था और अब उसके जन्मदिन पर उसे केक खिलाने और उसके बाद उसे किस करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
3 मार्च को पति का कत्ल 16 मार्च को प्रेमी का जन्मदिन
मुस्कान ने पहले 3 मार्च को साहिल के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल किया, फिर 16 मार्च को शिमला में शिद्दत के साथ अपने प्रेमी साहिल शुक्ला का जन्मदिन भी मनाया. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मुस्कान अपने प्रेमी को केक खिला रही है और उसके बाद दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.
यह साहिल शुक्ला है... #मेरठ के बेकसूर सौरभ का हत्यारा!!
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 21, 2025
16 मार्च को साहिल शुक्ला का बर्थडे था
3 मार्च की रात को साहिल शुक्ला ने सौरभ की बीबी मुस्कान रस्तोगी के साथ मिलकर सौरव को कत्ल किया. उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े किए और उसे एक ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से पैक कर दिया
इन… pic.twitter.com/W388mUIPi2
प्रेमी के साथ मिलकर पति का बेरहमी से कत्ल
मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 3 मार्च की रात को अपने पति सौरभ राजपूत का बेरहमी से कत्ल कर दिया था. सौरभ की लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसे एक ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से पैक कर दिया था. फिलहाल दोनों जेल में हैं.