मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के बाद उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला के हैरान करने वाले कारनामे सामने आए हैं. इस जोड़ी ने सौरभ को चाकू से मारकर उसके शव को कई टुकड़ों में काटा और ड्रम में बंद कर दिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह किसी के लिए भी चौंकाने वाला है. हत्या के तुरंत बाद दोनों शिमला-मनाली घूमने निकल गए और वहां मौज-मस्ती में डूब गए.
पब में अय्याशी करते मुस्कान का वीडियो वायरल
शिमला पहुंचकर मुस्कान और साहिल ने पब में शराब पी और होटल में साहिल के लिए बर्थडे केक काटा. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उनकी यह अय्याशी साफ दिख रही है. मुस्कान ने कैब ड्राइवर को व्हाट्सएप पर ऑडियो भेजकर केक की व्यवस्था करने को कहा था. क्या किसी को यकीन होगा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने कुछ घंटे पहले एक बेरहम हत्या को अंजाम दिया था? उनके चेहरों पर न तो पछतावा दिखा और न ही डर.
पति सौरभ के चाकू से कई टुकड़े किए। लाश ड्रम में पैक की। फिर मुस्कान रस्तौगी और साहिल शुक्ला अय्याशी करने निकल गए शिमला–मनाली। पब में दारू पी। होटल में केक काटा। इनके चेहरे पर मर्डर करने जैसा कुछ दिखता है? #meerut #MuskanRastogi https://t.co/ADz6mKJYri pic.twitter.com/oeWkQg2yky
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
पति के टुकड़े कर सीमेंट के ड्रम में भरे
पुलिस के मुताबिक, सौरभ की हत्या सोते वक्त की गई. मुस्कान ने उसके सीने में चाकू घोंपा और फिर साहिल ने शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े किए. इसके बाद दोनों ने सबूत मिटाने के लिए शव को सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया. शक से बचने के लिए मुस्कान ने शिमला से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी पोस्ट कीं, ताकि लगे कि वह छुट्टियां मना रही है. लेकिन 18 मार्च को सौरभ का भाई घर पहुंचा और बदबू से शक हुआ. पुलिस जांच में सारा राज खुल गया. दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया. इस घटना ने मुस्कान के दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया, जिसने हत्या के बाद भी बेफिक्र होकर जश्न मनाया.