मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. 35 वर्षीय सौरभ की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने मिलकर की. पुलिस को हाल ही में एक व्हाट्सएप ऑडियो क्लिप मिली, जो हत्या के बाद शिमला में रिकॉर्ड की गई थी. इसमें मुस्कान अपने कैब ड्राइवर से साहिल के लिए 11 मार्च को ऑर्डर किया गया बर्थडे केक लेने की बात कर रही है. उसने ड्राइवर को फोन न करने और केक तैयार होने पर मैसेज करने का निर्देश दिया. साथ ही, केक को होटल के कमरे में छोड़ने को कहा, ताकि साहिल अगली सुबह इसे ले सके.
हैप्पी बर्थडे शंकर
कैब ड्राइवर ने बाद में पुलिस को यह जानकारी दी. उसने बताया कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को पार्वती और शंकर कहकर बुलाते थे. केक पर भी "हैप्पी बर्थडे, शंकर" लिखा था. हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव को 15 टुकड़ों में काट दिया. मुस्कान ने सोते वक्त अपने पति के सीने में चाकू घोंपा और मृत्यु की पुष्टि के बाद साहिल ने शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े किए. शव को प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से सील कर छिपाया गया.
शक से बचने के लिए 12 दिनों तक शिमला में घूमती रही कालित
शक से बचने के लिए मुस्कान 12 दिनों तक शिमला-मनाली घूमती रही और इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की तस्वीरें डालती रही. 18 मार्च को सौरभ का भाई राहुल उनके ब्रह्मपुरी स्थित घर पहुंचा. वहां मुस्कान को साहिल के साथ देखकर और बदबू महसूस कर उसने शक जताया. पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया.