menu-icon
India Daily

बिल्लियों को खाना खिलाता था साहिल, पास रखता था रहस्यमयी तस्वीरें, मेरठ हत्याकांड में सामने आया तंत्र-मंत्र का खेल

सौरभ की मां रेनू देवी ने बताया कि साहिल ने मुस्कान के दिमाग पर ऐसा कब्जा किया कि वह अपनी छह साल की बेटी से भी दूर रहने लगी थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Meerut murder case Did Sahil do black magic on Muskaan for Saurabh Rajput Murder

मेरठ हत्याकांड में एक नया और रहस्यमयी मोड़ सामने आया है. मृतक सौरभ राजपूत के परिवार का दावा है कि उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला ने तांत्रिक अनुष्ठानों के लिए उसकी हत्या की. सौरभ की मां रेनू देवी ने कहा, "मुस्कान और साहिल तंत्र-मंत्र में लिप्त थे और मेरे बेटे को बलि चढ़ा दिया." वहीं, मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद का कहना है कि साहिल ने उनकी बेटी को तांत्रिक प्रभाव में जकड़ रखा था.

अपनी 6 साल की बेटी से भी दूर रहने लगी थी मुस्कान

4 मार्च को सौरभ को पहले नशा दिया गया, फिर चाकू से मारकर उसके शव को टुकड़ों में काटा गया और ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया गया. रेनू देवी ने बताया कि साहिल ने मुस्कान के दिमाग पर ऐसा कब्जा किया कि वह अपनी छह साल की बेटी से भी दूर रहने लगी. "साहिल ने उसे नशे और अंधविश्वास में डुबो दिया," उन्होंने कहा. साहिल के पड़ोसियों ने भी बताया कि वह अक्सर पीले-काले कपड़ों में दिखता था. उसके कमरे में डरावनी तस्वीरें और रहस्यमयी चित्र मिले. एक पड़ोसी ने कहा, "वह सिर्फ बिल्लियों को खाना देने बाहर निकलता था, और कमरे की बत्तियां ज्यादातर बंद रहती थीं."

मुझे हत्या के लिए उकसाया: पुलिस के सामने बोली मुस्कान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुस्कान ने बताया कि साहिल ने उसे हत्या के लिए उकसाया. उसने कहा, "साहिल ने मुझसे कहा कि सौरभ को मारना जरूरी है, तभी हम नई जिंदगी शुरू कर सकते हैं." साहिल ने मुस्कान को सौरभ के सीने पर बैठाया, चाकू लाकर उसे चलाना सिखाया और तीन बार दिल में वार करने को कहा. जब मुस्कान हिम्मत नहीं जुटा पाई, तो साहिल ने उसका हाथ पकड़कर बेहोश सौरभ पर वार करवाए. मुस्कान के माता-पिता अब उसे फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.