Meerut Murder: मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ शुक्ल की निर्मम हत्या और शव को सीमेंट में चुनवाने के बाद मुस्कान का एक और वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड संग होली मनाती हुई नजर आ रही है.
वीडियो को सेल्फी कैमरे से बनाया गया है, जिसमें मुस्कान और साहिल दोनों ही होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में साहिल और मुस्कान गिल्ट के रंगों के साथ होली मनाते नजर आ रहे हैं.
मेरठ : सौरभ राजपूत का कत्ल करने के बाद पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ होली खेली। Video देखिए... pic.twitter.com/586m3K3Sx3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
सौरभ शुक्ल केस में अब तक क्या हुआ?
बता दें सौरभ को आखिरी बार 4 मार्च को देखा गया था. जिस दिन उसकी कथित तौर पर हत्या की गई थी. उस रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीला दवा खिलाई थी. जिससे वह बेहोश हो गया था. बाद में उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को घर बुलाकर दोनों ने सौरभ की छाती पर कसाई के चाकू से वार किया और फिर उसका गला रेत दिया.
शव को ठिकाने लगाना आसान बनाने के लिए मुस्कान और साहिल ने सौरभ के हाथ काट दिए. उन्होंने अगले दिन पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा और शव को ड्रम के अंदर बंद करके मुस्कान और सौरभ के घर में छिपा दिया।
छुट्टियां मानाने निकले थे मुस्कान और साहिल
इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल कथित तौर पर छुट्टियां मनाने के लिए हिल स्टेशन चले गए थे. स्थानीय लोगों ने देखा कि उसने घर बंद कर दिया था और पड़ोसियों से कहा था कि वह अपने पति के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने जा रही है. यही वह समय था जब मुस्कान ने अपनी पहचान छिपाने और संदेह से बचने के लिए सौरभ के फोन से उसकी बहन को भ्रामक संदेश भेजे थे.