menu-icon
India Daily

शादी में हाथ में स्काई शॉट थामकर की भयानक आतिशबाजी, खतरों का खिलाड़ी बने युवक का वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Man Holding Sky-Shot Box Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपने हाथ में स्काई शॉट बॉक्स पकड़कर उसे फेंकने की बजाय उसे सीधे पकड़ कर हवा में फोड़ने की कोशिश कर रहा था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh Meerut
Courtesy: Twitter

Uttar Pradesh Meerut: यूपी के मेरठ जिले में एक शादी समारोह के दौरान खतरनाक आतिशबाजी देखने को मिली, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया. यह घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के शुभकामना बैंक्वेट हॉल के बाहर हुई, जहां एक युवक ने जान हथेली पर रखकर हाथ में स्काई शॉट बॉक्स पकड़कर आतिशबाजी की.

वह युवक खुशी के माहौल में पूरी तरह से बेपरवाह था और अपने हाथ में स्काई शॉट बॉक्स पकड़कर उसे फेंकने की बजाय उसे सीधे पकड़ कर हवा में फोड़ने की कोशिश कर रहा था. इससे यह बात साबित हो गई कि उसने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए ये खतरनाक कदम उठाया.

खतरनाक नजारा देख लोग रह गए दंग

आसपास खड़े लोग इस खतरनाक नजारे को देखकर दंग रह गए, क्योंकि किसी भी समय यह हादसा हो सकता था. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. @ManojSh28986262 नाम के यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शादी समारोह के दौरान की खतरे से खेल कर आतिशबाजी !! यूपी के मेरठ में जान हथेली पर रखकर जमकर आतिशबाजी, हाथ में स्काई शॉट का बॉक्स पकड़कर की आतिशबाजी !! मेडिकल थाना क्षेत्र के शुभकामना बैंक्वेट हॉल के बाहर युवक ने की आतिशबाजी !! '

यूजर्स ने दी सलाह

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और उनका मानना है कि आतिशबाजी में इस तरह की लापरवाही से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था. कई यूजर्स शादी और अन्य समारोहों में सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से आतिशबाजी करने की सलाह दे रहे हैं ताकि किसी को खतरा न हो.