Uttar Pradesh Meerut: यूपी के मेरठ जिले में एक शादी समारोह के दौरान खतरनाक आतिशबाजी देखने को मिली, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया. यह घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के शुभकामना बैंक्वेट हॉल के बाहर हुई, जहां एक युवक ने जान हथेली पर रखकर हाथ में स्काई शॉट बॉक्स पकड़कर आतिशबाजी की.
वह युवक खुशी के माहौल में पूरी तरह से बेपरवाह था और अपने हाथ में स्काई शॉट बॉक्स पकड़कर उसे फेंकने की बजाय उसे सीधे पकड़ कर हवा में फोड़ने की कोशिश कर रहा था. इससे यह बात साबित हो गई कि उसने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए ये खतरनाक कदम उठाया.
शादी समारोह के दौरान की खतरे से खेल कर आतिशबाजी !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 16, 2024
यूपी के मेरठ में जान हथेली पर रखकर जमकर आतिशबाजी, हाथ में स्काई शॉट का बॉक्स पकड़कर की आतिशबाजी !!
मेडिकल थाना क्षेत्र के शुभकामना बैंक्वेट हॉल के बाहर युवक ने की आतिशबाजी !! #ViralVideo #Shocking pic.twitter.com/cAhBceHAu2
आसपास खड़े लोग इस खतरनाक नजारे को देखकर दंग रह गए, क्योंकि किसी भी समय यह हादसा हो सकता था. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. @ManojSh28986262 नाम के यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शादी समारोह के दौरान की खतरे से खेल कर आतिशबाजी !! यूपी के मेरठ में जान हथेली पर रखकर जमकर आतिशबाजी, हाथ में स्काई शॉट का बॉक्स पकड़कर की आतिशबाजी !! मेडिकल थाना क्षेत्र के शुभकामना बैंक्वेट हॉल के बाहर युवक ने की आतिशबाजी !! '
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और उनका मानना है कि आतिशबाजी में इस तरह की लापरवाही से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था. कई यूजर्स शादी और अन्य समारोहों में सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से आतिशबाजी करने की सलाह दे रहे हैं ताकि किसी को खतरा न हो.