menu-icon
India Daily

'हमारा धर्म अलग-अलग है, ये शादी कतई नहीं हो सकती', नहीं मानी तो भाई ने बीच सड़क पर की बहन की हत्या

Meerut Honour Killing: मेरठ में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. एक लड़के ने अपनी बहन की बीच सड़क पर गला घोंटकर हत्या कर दी. दावा किया जा रहा है कि लड़की हिंदू लड़के से प्यार करती थी और वो उससे शादी की जिद पर अड़ी थी. ये बात लड़की के घर वालों को पसंद नहीं थी. इसलिए लड़की के भाई ने उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Meerut Honour Killing
Courtesy: social media

Meerut Honour Killing: मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम लड़की, हिंदू लड़के से शादी की जिद पर अड़ी थी. घरवालों को जब ये बात पता चली, तो उन्होंने लड़की को काफी समझाया. कहा कि हमारा धर्म अलग-अलग है, ये शादी कतई नहीं हो सकती. कहा जा रहा है कि इसके बाद भी जब लड़की नहीं मानी, तो बुधवार को लड़की के भाई ने बीच सड़क पर उसकी पिटाई की. इस दौरान जब लड़की सड़क पर गिर गई तो उसके भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान काफी लोग वहां खड़े थे, लेकिन किसी ने लड़की को बचाया नहीं.

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला इंचौली इलाके के नंगला शेखू गांव का बताया जा रहा है.  मृतका की पहचान 17 साल की अमरीशा, जबकि आरोपी की पहचान मृतका के भाई हसीन के रूप में हुई है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक, आरोपी जब वारदात को अंजाम दे रहा था, तब वो कह रहा था कि हिंदू लड़के से प्यार करती है, नाक कटवा देगी.

मेरठ के सरुरपुर के रहने वाले लड़के से था अफेयर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरीशा का अफेयर मेरठ के सरुरपुर के रहने वाले मोहित से चल रहा था. मोहित की बहन का ससुराल अमरीशा के गांव में ही है. इसलिए वो अक्सर यहां आता-जाता रहता था. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई, जो प्यार में बदल गई. गांव के कुछ लोगों ने बताया कि दोनों शादी करना चाह रहे थे.

दो बार भागकर मोहित के घर जा चुकी थी अमरीशा, तीसरी बार निकली तो...

नंगला शेखू गांव के कुछ लोगों के मुताबिक, अमरीशा दो बार घर से भागकर मोहित के घर जा चुकी थी. पहली बार इसी साल मार्च में वो जब मोहित के घर गई थी, तब अमरीशा के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे मोहित के घर से बरामद किया था. दो महीने बाद अमरीशा एक बार फिर मोहित के घर पहुंच गई. एक बार फिर पुलिस ने उसे बरामद कर उसके परिजन को सौंप दिया. 

पड़ोसियों ने बताया कि हाल ही में एक बार फिर अमरीशा मोहित के घर पहुंच गई थी. लेकिन एक दिन बाद ही वो खुद अपने घर लौट आई. कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद से आए अमरीशा के सबसे बड़े भाई हसीन ने पहले उसे समझाया और फिर उसके लिए लड़का खोजने लगा. 

मामले की जानकारी के बाद जब पुलिस ने हसीन को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने बताया कि दो अलग-अलग धर्म के लोगों में शादियां नहीं होती, लेकिन मेरी बहन जिद पर अड़ी थी. वो अक्सर गैर मुस्लिम लड़के से शादी की बात कहती और ऐसा नहीं होने पर जहर खाकर जान देने की धमकी भी देती थी. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ, फिर मैंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.