menu-icon
India Daily

इनका कोई 'प्रिंसिपल' ही नहीं! सावन का सोमवार, मिड डे मील में हिंदू छात्रों को खिला दिया मांस

Meerut Meat In Mid Day Meal: मेरठ के एक स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने मिड डे मील में बाजार से चिकन मंगवाकर दो हिंदू छात्रों को जबरन खिला दिया. चिकन न खाने पर स्कूल से निकालने की धमकी दी गई. मामला सोमवार का है, सावन चल रहा है. जानकारी मिलने के बाद हिंदू छात्रों के परिजन ने जमकर हंगामा काटा. आइए, जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Meerut Meat In Mid Day Meal
Courtesy: social media

Meerut Meat In Mid Day Meal: मेरठ के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में दो हिंदू छात्रों को जबरन चिकन खिलाए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने चिकन न खाए जाने पर स्कूल से निकाल दिए जाने की धमकी दी. जब छात्रों के परिजन को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने जमकरबवाल काटा. फिलहाल, आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के वैदवाड़ा इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल में 20 छात्र रजिस्टर्ड हैं. सोमवार को स्कूल में मात्र 6 स्टूडेंट थे. जब मिड डे मील की बारी आई तो,  प्रिंसिपल मोहम्मद इकबाल खान ने बाजार से चिकन मंगवाया. फिर उन्होंने चार मुस्लिम छात्रों के साथ-साथ दोनों हिंदू छात्रों को भी चिकन खाने के लिए मजबूर किया. छात्रों ने जब चिकन खाने से इनकार किया, तो उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी दी गई.

घर पहुंचकर छात्रों ने दी जबरन मांस खिलाने की जिम्मेदारी

जबरन मांस खिलाए जाने के बाद दोनों हिंदू छात्र घर पहुंचे और परिजन को इसकी जानकारी दी. सावन के महीने में सोमवार को चिकन खिलाए जाने की जानकारी के बाद छात्रों के परिजन आक्रोशित हो गए और थाने पहुंच गए. उनके तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया. पड़ताल में पता चला कि स्कूल में छात्रों के लिए मिड डे मील के रूप में एक NGO की ओर से आलू सोयाबीन की सब्जी भेजी गई थी, लेकिन प्रिंसिपल ने स्कूल के छात्रों को बाजार भेजकर चिकन मंगवा लिया.

जानकारी के मुताबिक, परिजन ने मामले की जानकारी बीएसए आशा चौधरी को भी दी. उधर, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने कहा कि स्कूल में हिंदू छात्रों को जबरन मांस खिलाए जाने के मामले में FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बीईओ श्याम मोहन अस्थाना मामले की पड़ताल करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों के परिजन की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी खुद स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने हड्डियां मिलीं. उन्होंने कहा कि मिड डे मील से अलग खाना मंगवाकर छात्रों को खिलाना मैनुअल के खिलाफ है. इस मामले में प्रिंसिपल ने लापरवाही बरती है. साथ ही हिंदू भावना के साथ भी खिलवाड़ किया है.