Meerut News: मेरठ से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सरधना थाना इलाके में ईद के दिन एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से पीड़िता सदमे में है और उसकी काउंसलिंग भी शुरू की गई है.
पीड़िता ने सोमवार को पुलिस को बताया कि, 'कुछ युवकों ने उसे जबरन जंगल की ओर खींच ले जाकर गैंगरेप किया.' उसकी चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई.
आरोपियों का मुजफ्फरनगर से कनेक्शन
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुजफ्फरनगर से मेरठ ईद मनाने आए थे. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. मेरठ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.
पीड़िता की सुरक्षा पर ध्यान
घटना के बाद पीड़िता डरी हुई है. पुलिस ने उसकी काउंसलिंग शुरू की है ताकि वह इस सदमे से उबर सके. साथ ही, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यह मामला महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है.