बच्चों की बीच हुआ झगड़ा, पड़ोसी ने अपहरण कर उतारा मौत के घाट

हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर में बच्चों के बीच मामूली झगड़े के कारण आठ वर्षीय कृष्ण कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. खेल-खेल में हुए विवाद के कारण उसके पड़ोसी के परिवार ने उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. छत पर शव मिलने के बाद दीपक कुमार समेत तीन पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Pinterest

Uttar Pradesh Meerut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से चाैंका देने वाली खबर सामने आई है जहां दो नाबालिग बच्चों की झगड़े की वजह से परिवार ने हत्या कर दी. दरअसल, खेलते समय दो नाबालिग बच्चों की बीच झगड़ा हो गया था. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि इस मामले में एक बच्चे के परिवार भी शामिल हो गए.  

बच्चे के परिवार ने आठ वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया और गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले के बारे में पता न चले इसलिए शव को अपने घर की छत पर छिपा दिया. मृतक बच्चे का नाम कृष्ण कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी स्कूल में केजी का छात्र कृष्ण कुमार शुक्रवार को लापता हो गया था और शनिवार रात उसका शव हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर में उसके पड़ोसी के घर की छत पर मिला. 

तीन पड़ोसियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि इस मामले में तीन पड़ोसियों को गिरफ्तार किया गया है. कृष्ण के लापता होने के बाद उसके पिता ई-रिक्शा चालक ने इलाके में उसकी तलाश शुरू की. शुरूआत में कृष्ण के पड़ोसी  दिहाड़ी मजदूर दीपक कुमार, उसकी पत्नी सीमा देवी और छोटा भाई सोनू कुमा ने तलाश में मदद करने का नाटक किया था. 

पुलिस ने तलाशी अभियान किया शुरू

वहीं, शनिवार की रात पुलिस ने इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दीपक और उसके परिवार के सदस्यों के जवाब असंगत पाए गए, जिससे उन पर शक पैदा हुआ. पुलिस ने बताया कि बाद में बच्चे का शव उनकी छत पर मिला. एएसपी (हापुड़) विनीत भटनागर ने कहा, 'आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. दीपक के बेटे को खेलते समय कृष्णा ने मारा था, जिसके बाद परिवार ने उसका अपहरण कर लिया और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को छत पर छिपा दिया'. 

एएसपी ने आगे जानकारी देते हुए कहा, 'पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने और गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई है. लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर दीपक, उसकी पत्नी और भाई पर हत्या का मामला दर्ज किया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.'