menu-icon
India Daily

मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि, नवाब सिंह पर और कसेगा शिकंजा

कनौज मामले में नाबालिग लड़की से रेप की पुष्टि हो चुकी है. मेडिकल टेस्ट से रेप का पता चला. मामले में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब पुलिस ने नवाब सिंह के खिलाफ बलात्कार की धाराएं बढ़ा दी हैं. 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता की उसके माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई गई थी, जिसमें उसके साथ रेप होने की बात सामने आई है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मेडिकल जांच में यह साफ हो गया कि पीड़िता के साथ रेप हुआ है. अब  नई जुड़ी धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एसपी ने बताया कि पीड़िता को नवाब सिंह के पास ले जाने वाली बुआ को भी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो पुलिस के सामने नहीं आई है.  इस बीच, लड़की की बुआ ने दावा किया कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है. पीड़िता की बुआ ने इस मामले में सपा के एक अन्य स्थानीय नेता पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया.