आकाश आनंद को मायावती ने किया माफ, कहा- दिया जाएगा एक और मौका, भतीजे ने मांगी थी माफी
Mayawati announced to forgive Akash Anand: बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को माफ करके उन्हें पार्टी में शामिल करके एक और मौका दिया है.

Mayawati announced to forgive Akash Anand: भतीजे आकाश आनंद को मायावती ने माफ कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर दी. इससे पहले आकाश आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके मांफी मांगी थी. अब उसी को लेकर मायावती ने एक्स पर ट्वीट करके अपनी बातें रखी हैं. मायावती ने आकाश आनंद के सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "आकाश ने एक्स पर सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को स्वीकार किया. ऐसे में उन्हें एक मौका दिए जाने का निर्णय."
जिस तरह से भतीजे आकाश आनंद ने एक बाद एक चार ट्वीट करके एक्स पर अपनी बात रखी थी. ठीक उसी प्रकार मायावती ने एक साथ 4 ट्वीट करके अपनी बातें रखीं.
मायावती ने आगे लिखा, "आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियों अक्षम्य हैं. उन्होंने पार्टी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्हें माफ करके पार्टी में वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता."
Also Read
- मायावती से भतीजे आकाश आनंद ने मांगी माफी, धड़ाधड़ 4 पोस्ट करके कबूल किया गुनाह, कहा- अब अपने ससुरालवालों का कोई दखल...!
- Gorakhpur news: पहले बनाया वीडियो फिर सल्फास खाकर दे दी जान, 19 साल के अंकुर ने इस तरह खत्म की जीवन लीला
- 'लड़ाई जारी रहेगी, चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े', वक्फ संशोधन बिल के सवाल पर भड़के महमूद मदनी