menu-icon
India Daily

आकाश आनंद को मायावती ने किया माफ, कहा- दिया जाएगा एक और मौका, भतीजे ने मांगी थी माफी

Mayawati announced to forgive Akash Anand: बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को माफ करके उन्हें पार्टी में शामिल करके एक और मौका दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mayawati announced to forgive Akash Anand and include him in party
Courtesy: Social Media

Mayawati announced to forgive Akash Anand: भतीजे आकाश आनंद को मायावती ने माफ कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर दी. इससे पहले आकाश आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके मांफी मांगी थी. अब उसी को लेकर मायावती ने एक्स पर ट्वीट करके अपनी बातें रखी हैं. मायावती ने आकाश आनंद के सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "आकाश ने एक्स पर सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को स्वीकार किया. ऐसे में उन्हें एक मौका दिए जाने का निर्णय."

जिस तरह से भतीजे आकाश आनंद ने एक बाद एक चार ट्वीट करके एक्स पर अपनी बात रखी थी. ठीक उसी प्रकार मायावती ने एक साथ 4 ट्वीट करके अपनी बातें रखीं. 

मायावती ने आकाश आनंद को माफ करके दिया एक एक और मौका

मायावती ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा- "मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं. और मरते तक मैं कांशीराम जी की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के लिए पूरे जी-जान व तन्मयता से समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी. मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठ रहा है. मैं अपने निर्णय पर अटल रहूंगी."

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- " पार्टी से निष्कासित होने के बाद आकाश माफी मांगने के लिए लोगों से संपर्क करता रहा. लेकिन आज उसने सार्वजनिक तौर पर उसने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हुए उन्हे न दोहराने का संकल्प लिया."

मायावती ने आगे लिखा, "आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियों अक्षम्य हैं. उन्होंने पार्टी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्हें माफ करके पार्टी में वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता."