एनेस्थीसिया लगा चीर डाला पेट, फिर लगाए 11 टांके, मथुरा में यूट्यूब देखकर युवक ने कर डाला खुद का ऑपरेशन
मथुरा के वृंदावन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पेट दर्द की शिकायत के बाद खुद यूट्यूब देखकर अपना ऑपरेशन कर डाला.
Mathura man performed operation himself: मथुरा के वृंदावन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पेट दर्द की शिकायत के बाद खुद यूट्यूब देखकर अपना ऑपरेशन कर डाला. इसके लिए उसने बाकायदा ऑपरेशन का पूरा सामान लाया. घर पर ही ब्लड बैंक, सुन्न करने का इंजेक्शन और अन्य सामान इकट्ठा किया.
उसने अपना ऑपरेशन किया और करने के बाद खुद से 11 टांके भी लगा डाले. लेकिन कुछ समय बाद वह दर्द से कराहने लगा. उसकी चीखें सुन परिवार के लोग इकट्ठा हुए और फौरन युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
18 साल पहले कराया था अपेंडिक्स का ऑपरेशन
परिजनों ने मीडिया से बताया कि युवक कई दिनों से पेट में दर्द से परेशान था. उन्होंने कई बार डॉक्टरों से इलाज करवाया लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आखिर में तंग आकर उसने खुद से इलाज करने का सोचा. बता दें 18 साल पहले युवक का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद से ही उसे समस्या आनी शुरू हो गई थी.
पेट को सुन्न कर लगा दिया चीरा
परिजनों ने बताया कि दर्द से तंग आकर उसने घर पर ही ऑपरेशन का सारा सामान जुटा लिया. इसके बाद उसने खुद को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया. जब दवा का असर होने लगा तो उसने पेट में चीरा लगा दिया. दवा का असर कम होने के बाद उसे असहनीय दर्द होने लगा. इस दौरान उसने खुद को 11 टांके भी लगाए. जब उसे दर्द से राहत नहीं मिली तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इस बीच परिवार वालों ने मिलकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर भी उसे देख हैरान रह गए.