Mathura man performed operation himself: मथुरा के वृंदावन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पेट दर्द की शिकायत के बाद खुद यूट्यूब देखकर अपना ऑपरेशन कर डाला. इसके लिए उसने बाकायदा ऑपरेशन का पूरा सामान लाया. घर पर ही ब्लड बैंक, सुन्न करने का इंजेक्शन और अन्य सामान इकट्ठा किया.
उसने अपना ऑपरेशन किया और करने के बाद खुद से 11 टांके भी लगा डाले. लेकिन कुछ समय बाद वह दर्द से कराहने लगा. उसकी चीखें सुन परिवार के लोग इकट्ठा हुए और फौरन युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मथुरा में युवक ने यूट्यूब देखकर खुद का ऑपरेशन किया! पेट दर्द से परेशान युवक ने प्लास्टिक के धागे से 11 टांके लगाए। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचा, डॉक्टर भी हैरान! #मथुरा #यूट्यूब #ऑपरेशन @mathurapolice @UPGovt @brajeshpathakup pic.twitter.com/96BLgdGR2z
— Shivang Timori (@shivangtimori) March 20, 2025
18 साल पहले कराया था अपेंडिक्स का ऑपरेशन
परिजनों ने मीडिया से बताया कि युवक कई दिनों से पेट में दर्द से परेशान था. उन्होंने कई बार डॉक्टरों से इलाज करवाया लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आखिर में तंग आकर उसने खुद से इलाज करने का सोचा. बता दें 18 साल पहले युवक का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद से ही उसे समस्या आनी शुरू हो गई थी.
पेट को सुन्न कर लगा दिया चीरा
परिजनों ने बताया कि दर्द से तंग आकर उसने घर पर ही ऑपरेशन का सारा सामान जुटा लिया. इसके बाद उसने खुद को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया. जब दवा का असर होने लगा तो उसने पेट में चीरा लगा दिया. दवा का असर कम होने के बाद उसे असहनीय दर्द होने लगा. इस दौरान उसने खुद को 11 टांके भी लगाए. जब उसे दर्द से राहत नहीं मिली तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इस बीच परिवार वालों ने मिलकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर भी उसे देख हैरान रह गए.