menu-icon
India Daily

'मैं अपने हसबैंड से ज्यादा उनसे... करती हूं', पति को छोड़ जीजा के प्यार में पागल होकर घर से भागी साली

Mathura News: मथुरा में एक शादीशुदा औरत अपने बहन के पति के प्रेम में पड़ गई. दोनों एक दूसरे के साथ रहने भी लगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mathura jeeja sali affair married women fell in love with brother in law live in relationship
Courtesy: Social Media

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना कोई आम घटना नहीं बल्कि प्रेम प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है. वैसे तो प्रेम में लोग सात समंदर पार कर जाते हैं. लेकिन कभी-कभी प्रेम की वजह से पूरा परिवार उजड़ जाता है. पारंपरिक मूल्यों और पारिवारिक अपेक्षाओं को चुनौती देने वाले एक प्रेम प्रसंग की एक ऐसी ही कहानी सामने आई है. इस प्रेम ने एक नई कई लोगों के जीवन को आघात पहुंचाया है. 

यह अनोखी प्रेम कहानी उत्तर प्रदेश के मथुरा की है. करनाल की रहने वाली एक महिला की शादी 12 साल पहले नोहजील गांव के एक आदमी से हुई थी. दोनों इस शादी से बहुत ही खुश थे. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि खुशी ही दुख का कारण बन जाती है. दोनों के दो बच्चे भी हैं. 

महिला की बहन की शादी उसके शादी के 5 साल बाद होती है. वह भी दो बच्चों की मां थी. परिवार को इस बात का पता नहीं था कि छोटी बहन अपनी बड़ी बहन के पति के इश्क में पड़ गई है. दोनों (जीजा और साली) के बीच अवैध संबंध बन गए थे. इन दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं के कारण समाजिक मान्यताओं की अवहेलना करते हुए चार महीने पहले घर छोड़ दिया.

घरवालों को कोई जानकारी नहीं थी

शुरुआत में, परिवार को इन दोनों के लापता होने का कारण समझ में नहीं आया. उन्होंने उनकी खोजबीन की और अंत में उन्हें रायपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हुए पाया. जब महिला के भाई ने उन्हें वापस लाने का प्रयास किया, तो बहनोई ने उसे रोक लिया और छोटी बहन ने यह कहते हुए अपना पक्ष लिया कि वह अब अपने बहनोई के साथ रहेगी.

उसने भाई से कहा कि अब वह उसकी बहन का पति नहीं बल्कि उसका पति है और वे दोनों एक साथ रहेंगे, चाहे कोई कुछ कहे या करे.

जीजा और साले के बीच हुई तीखी बहस

यह सुनकर महिला का भाई गुस्से में आ गया और बहनोई को ताना मारते हुए कहा, "तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम मेरी बड़ी बहन के पति हो और तुम्हारे दो बच्चे हैं. अब तुम मेरी छोटी बहन के साथ रहना चाहते हो?" इस पर बहनोई गुस्से में आ गया और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी, जिसके बाद भट्ठा के खाता प्रभारी ने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने मामला दर्ज किया और पुलिस स्टेशन पर यह स्थिति देखकर अधिकारी हैरान रह गए. उन्होंने दोनों पक्षों से समझौता करने की कोशिश की, लेकिन छोटी बहन अपनी बात पर अडिग रही और अपने बहनोई के साथ रहने का फैसला किया. इस बीच, बड़ी बहन का दिल टूट चुका था.

इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि छोटी बहन अपने बहनोई के साथ रहने पर जोर दे रही है और दोनों भाइयों के बीच हुए झगड़े के संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है.