menu-icon
India Daily

जमीन पर पटका, खींचे बाल, चलाए लात घूंसे, वीडियो में देखें कृष्ण जन्मस्थली में महिला टीचर और आंगनबाड़ी सहायिका के बीच महायुद्ध

मथुरा के एक आंगनवाड़ी केंद्र का दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां जनपद के छाता क्षेत्र में एक आंगनवाड़ी केंद्र पर हैरान करने वाली घटना हुई. जहां आंगनवाड़ी सहायिका और शिक्षिका के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mathura Anganwadi assistant and teacher figh
Courtesy: x

Anganwadi assistant and teacher fight video: मथुरा के एक आंगनवाड़ी केंद्र का दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां जनपद के छाता क्षेत्र में एक आंगनवाड़ी केंद्र पर हैरान करने वाली घटना हुई. जहां आंगनवाड़ी सहायिका और शिक्षिका के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई. इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ी हुई हैं और मारपीट के दौरान गाली-गलौज कर रही हैं. स्कूल के बच्चे इस हंगामे को देखकर सहमे खड़े नजर आ रहे हैं. कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते भी दिखाई दिए, लेकिन दोनों महिलाएं किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं. 

घटना से अभिभावकों में नाराजगी

वीडियो के अंत में पीले रंग का सूट पहनी महिला को ज़मीन पर गिरा हुआ देखा गया, जो लगभग बेहोशी की हालत में थी. कुछ अन्य महिलाओं ने उसे उठाने की कोशिश की. इस घटना से अभिभावकों में नाराजगी है, क्योंकि यह पूरा घटनाक्रम बच्चों के सामने घटित हुई. 

शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

इस घटना ने बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाह कार्यशैली को उजागर कर दिया है. आए दिन शिक्षकों और स्टाफ के बीच मतभेद और विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे स्कूलों का माहौल प्रभावित हो रहा है. स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि अगर शिक्षकों के बीच इस तरह के झगड़े होंगे, तो बच्चों को क्या शिक्षा मिलेगी? स्कूलों में अनुशासन और शिक्षकों के व्यवहार को लेकर सख्त नियमों की आवश्यकता है।

प्रशासन ने शुरू की जांच, होगी कड़ी कार्रवाई

घटना के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.