Noida Crime News: नोए़डा विकास प्राधिकरण के 200 करोड़ रुपए के एफडी फ्रॉड मामले में नोएडा पुलिस ने मास्टरमाइंड मन्नू भोला समेत दो को गिरफ्तार किया है. मन्नू भोला पर 25,000 रुपए का ईनाम था. क्राइम ब्रांच नोएडा व थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मन्नू भोला और उसके एक साथी त्रिदिब दास को गिरफ्तार किया है. दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
पुलिस ने मन्नू और उनके साथी को दिल्ली के कबीर पैलेस होटल से गिरफ्तार किया. दोनों के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, पेन कार्ड और मोहर आदि बरामद हुए हैं. भोला और उसके साथियों पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्राधिकरण की एफडी से 3.9 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का आरोप है.
क्या था पूरा मामला
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मनोज कुमार नाम के एक शख्स ने 4 जुलाई 2023 को सेक्टर-58 थाने में शिकायत दी थई कि नोएडा विकास प्राधिकरण ने अपने पैसे पर अधिकतम ब्याज कमाने के लिए सेक्टर 62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया में 200 करोड़ की एफडी कराई थी. 3 जुलाई को प्राधिकरण को पता चला की 30 जून 2023 को उसकी एफडी से 3.90 करोड़ अन्य खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.
#नोएडा
— Now Noida (@NowNoida) September 14, 2024
➤ नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ के FD फ्रॉड मामले में बड़ी करवाई
➤ नोएडा पुलिस ने फ्रॉड करने वाले मास्टरमाइंड मन्नू भोला समेत दो को किया गिरफ्तार
➤ भोला ने फर्जी दस्तावेज़ और नोएडा विकास प्राधिकरण की एफडी बनाकर बैंक ऑफ इंडिया में फर्जी खाता खोला और 3.9 करोड़ रुपए किए… pic.twitter.com/yXbjfIUFDM
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत से किसी अज्ञात शख्स ने जाली दस्तावेजों के आधार पर प्राधिकरण के पैसे फर्जी खाते में ट्रांसफर किए हैं.
जाली दस्तावेजों के आधार पर निकाले पैसे
डीसीपी ने बताया कि जाली दस्तावेजों को बीओआई तक पहुंचाने वाले अभियुक्त अब्दुल खादर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब्दुल खादर ने दावा किया था कि वह नोएडा प्राधिकरण के खाते के लिए अधिकृत खाता संचालक है. अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए उसने 30 जून 2023 को बीओआई के खाते से 3.9 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर लिए. इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड मन्नू भोला था जिसने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची.
लंबे समय से भोला की तलाश कर रही थी पुलिस
पुलिस को लंबे समय से मन्नू भोला की तलाश थी. भोला फर्जी आधार कार्ड बनाकर राजीव कपूर के नाम से रह रहा था. वह जहां भी रुकता इसी आधार कार्ड को दिखाता. उसके साथी त्रिदिब ने यह आधार कार्ड बनवाया था.
भोला से की जा रही पूछताछ
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मन्नू भोला और उसके साथी से पूछताछ की जा रही है. इस फ्रॉड में और कौन-कौन लोग शामिल थे उस दिशा में भी छानबीन की जा रही है.