Massive Fire Breaks: गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के वजीराबाद रोड पर बुधवार रात गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसके बाद लगातार विस्फोट होने लगे. धमाकों की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार और दमकल विभाग की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन सिलेंडरों में हो रहे विस्फोट के कारण दमकल कर्मी ट्रक के पास तक नहीं जा सके. लगातार हो रहे धमाकों की वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, विस्फोटों की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा. क्षेत्र में स्थित एक लकड़ी के गोदाम और एक मकान में आग लगने की खबर है. इसके अलावा, पास के एक होटल के सभी शीशे टूट गए.
#WATCH | Ghaziabad, UP: A massive fire broke out in a truck loaded with gas cylinders at Bhopura Chowk on the Delhi Wazirabad Road in the Teela Mod police station area. Fire brigade officials and employees are on the spot but due to the blast, the fire brigade personnel are not… pic.twitter.com/RI16N9PJu5
— ANI (@ANI) January 31, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला. पार्षद ओम पाल भट्टी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने काफी कोशिश के बाद आग पर कंट्रोल पा लिया है. हालांकि, इस घटना से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.
फिलहाल प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि ट्रक में आग लगने की वजह क्या थी. शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन असली कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा.
इस भीषण विस्फोट से इलाके के लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि धमाकों की आवाज से ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा हादसा हो गया हो. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.