menu-icon
India Daily

प्रयागराज में लल्लू एंड सन्स टेंट हाउस में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख; बचाव कार्य जारी

आग की ऊंची लपटें दूर से दिखीं, धुआं आसमान में फैल गया. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी, लेकिन टेंट हाउस में लकड़ी और ज्वलनशील चीजें होने से आग और बढ़ गई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
prayagraj tent fire
Courtesy: social media

Prayagraj Tent Fire: प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास स्थित लल्लू एंड सन्स टेंट हाउस में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्हें तीन किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता था. इसके साथ ही आसमान में धुएं के बड़े गुबार भी नजर आए. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन टेंट हाउस में रखी लकड़ी और ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती जा रही है. 

शनिवार सुबह करीब सात बजे प्रयागराज के संगम क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड से लल्लू एंड सन्स टेंट हाउस में आग लगने की सूचना मिली. आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. 

लल्लू एंड सन्स कंपनी

लल्लू एंड सन्स कंपनी लंबे समय से प्रयागराज के संगम क्षेत्र में तंबुओं का शहर बसाने का काम करती रही है, खासकर महाकुंभ के दौरान. महाकुंभ के बाद कंपनी ने बड़ी संख्या में बांस, बल्ली, टेंट के पर्दे और अन्य सामान गोदाम में रखे थे. कंपनी के गोदाम प्रयागराज के अलावा झूंसी, रामबाग और नैनी जैसे क्षेत्रों में भी हैं.

आग पर काबू पाने में दिक्कतें

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंच गईं. हालांकि, बांस-बल्लियां और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग बुझाने में खासी दिक्कतें आ रही हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं, और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. 

जान-माल का नुकसान

हालांकि, इस हादसे में अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं. इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है.