Priya Saroj and Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया की दोनों की पिछले एक साल से दोस्ती है. दोनों आपस में शादी करना चाहते थे, इसको लेकर अप परिवार स्तर से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि बीते गुरुवार को रिंकू सिंह के पिता से उनकी प्रथम स्तर की बातचीत हुई है.
प्रिया सरोज के पिता ने बताया कि "दोनों बच्चों के बीच लगातार बातचीत होती थी. उन्होंने तय किया कि अगर परिवार चाहेंगे तो शादी करेंगे. परिवारों से बात की दोनों परिवार सहमत हैं. अभी पहली स्टेज की वार्ता हुई है." प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद हैं. उनके पिता तूफानी सरोज जौनपुर के केराकत विधानसभा सीट से विधायक हैं.
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की दोस्ती 1 साल पुरानी है.
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 19, 2025
"दोनों बच्चों के बीच लगातार बातचीत होती थी. उन्होंने तय किया कि अगर परिवार चाहेंगे तो शादी करेंगे. परिवारों से बात की दोनों परिवार सहमत हैं. अभी पहली स्टेज की वार्ता हुई है"
- प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज pic.twitter.com/1k0vQzXTNa
प्रिया सरोज के पिता ने क्या कहा?
तूफानी सरोज ने कहा, "दोनों बच्चों के बीच लगातार बातचीत होती थी और उन्होंने यह तय किया था कि अगर परिवार चाहेंगे तो वे शादी करेंगे. दोनों परिवारों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई और दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए सहमत हैं. अभी तक इस संबंध में पहली स्टेज की वार्ता हुई है."
सोशल मीडिया पर चर्चा गरम
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के बीच सगाई की चर्चाओं ने अब और अधिक तूल पकड़ लिया है, जबकि उनके परिवारों के बीच इस विषय पर शुरुआती चर्चा पूरी हो चुकी है. यह खबर इस वक्त सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर तेजी से वायरल हो रही है, और लोगों के बीच इस रिश्ते को लेकर उत्सुकता और जिज्ञासा बढ़ गई है.
रिंकू सिंह के परिवार की तारीफ
तूफानी सरोज ने बताया कि अभी रिंकू सिंह का टी-20 और आईपीएल मैच चल रहा है, इधर 13 फरवरी तक संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. ऐसे में दोनों अभी व्यस्त हैं. जब वे लोग फ्री होंगे तो इसको लेकर बात आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अभी सगाई नहीं हुई है और शादी कब होगी यह कहना भी मुश्किल अभी शुरुआती बातचीत हुई है. रिंकू सिंह के परिवार वाले बहुत अच्छे हैं. हम जल्द ही आगे की बातचीत करेंगे.