menu-icon
India Daily

लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दौड़ते-भागते दिखे पेरेंट्स

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. अब लखनऊ के कई स्कूल को धमकी मिले हैं. गोमतीनगर स्थित विबग्योर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP News

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. अब लखनऊ के कई स्कूल को धमकी मिले हैं. गोमतीनगर स्थित विबग्योर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सुबह मिली धमकी से स्कूल में हड़कंप मच गया और छुट्टी कर दी गई. 

पुलिस-प्रशासन जांच-पड़ताल में जुट गया है. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे, तभी अचानक स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. स्कूल प्रशासन पुलिस को सूचना दी. बच्चों के अभिवावक को सूचना दी गई और सभी बच्चों को घर भेज दिया गया. स्कूल बंद करके पूरे परिसर की चेकिंग करवाई जा रही है. हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.  

स्कूल में अनाउंसमेंट कर के बच्चों को पेरेंट्स के साथ भेजा जा रहा है. पेरेंट्स दौड़ते भागते दिखे. बम स्क्वाड को भी मौके पर देखा गया. मामला लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विबग्योर स्कूल का है, जहां बम की सूचना से अफरातफरी मच गई. मामले की नजाकत को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने एक दिन की छुट्टी कर दी.