Nikita Sharma Wife of Manav Sharma: TCS में काम करने वाले आगरा के एक तकनीशियन मानव शर्मा ने सुसाइड कर हर कहीं तहलका मचा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पत्नी को किसी दूसरे आदमी के साथ सोते हुए पाया और जब बात पुरुषों के अधिकारों की आती है तो अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते. फांसी लगाने से उन्होंने अपने आखिरी छह मिनट एक वीडियो में रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसके बाद, उनकी पत्नी निकिता शर्मा सामने आईं और उन्होंने अपनी कहानी साझा की और बताया कि कैसे उन्होंने अपने ससुराल वालों को मानव की आत्महत्या की योजना के बारे में पहले ही बताया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी.
वीडियो में, जिसमें निकिता ने अपनी कहानी साझा की, उसने यह भी बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया. वीडियो में उन्होंने कहा कि जब मानव का शव आया तो वह अपने ससुराल गई थी. अंतिम संस्कार के बाद, उन्होंने उसे घर जाने के लिए कहा. बाद में जब वह दो-तीन दिन बाद वापस आई तो उन्होंने उसे एंट्री देने से इनकार कर दिया.
Manav Sharma Suicide Case: It is evident that Manav was under extreme influence of alcohol. It is also evident that his wife Nikita made desperate pleas to his sister to stop him who asked her to ignore.
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) February 28, 2025
Their dispute was over Nikitas affair before marriage. There is no proof… pic.twitter.com/RacSDajB5V
निकिता ने बताया,'मैं उनके घर पे गई थी जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई, सब कुछ होने के बाद मैं हॉस्पिटल गई, उनके घर पे गई. जब उनकी डेड बॉडी चली गई, उसके बाद उन्होंने मुझे बोल दिया, 'तुम घर पर जाओ.' उसके दूसरे-तीसरे दिन बाद उन्हें हम लोगों ने घर में घुसने ही नहीं दिया, बोल दिया, 'तू जा यहां से तूने मेरा बेटा खा लिया.' सारी उल्टी सीधी हरकतें करी, या जिस दिन मैं उनके घर पे गई थी, उनको मेरेको धक्के मार के अंदर भगाया मुझे, उसकी दीदी ने.'
मानव शर्मा की पत्नी निकिता ने अपनी ननद साथ व्हाट्सएप पर मैसेज शेयर किया है. वायरल हो रहे व्हाट्सएप चैट से साफ है कि निकिता ने मानव की बहन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिस रात उसने यह कदम उठाया, उस रात उसने उससे बात और बताया कि कैसे उसने बिस्तर पर कुर्सी रखी हुई थी और गले में दुपट्टा बांध रखा था, लेकिन उसकी बहन ने उसकी परवाह नहीं की और उसे सोने के लिए कहा.
Victim's wife Nikita Sharma claimed over a year into marriage, their relationship turned abusive over her past. On the day of the incident, Nikita also alerted her sister-in-law over Manav taking the extreme step. pic.twitter.com/ow3t8QGxmp
— Ritik Sharma (@ritksharmaa) February 28, 2025
ऐसा लगता है कि मानव ने पहले भी अपनी जान लेने की कोशिश की थी और उसकी बहन को इस बारे में अच्छी तरह से पता था. निकिता को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में आगरा के रहने वाले मानव की बहन ने खुलासा किया कि वह काफी समय से मानव को समझाने की कोशिश कर रही थी. उसने उससे कसम भी खाई थी कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगा, लेकिन उसकी 'कसम' खत्म कर देगा.