menu-icon
India Daily

अफेयर नहीं बल्कि इस वजह से मानव ने की सुसाइड! मानव की बहन का चौंकाने वाला खुलासा

टीसीएस के मैनेजर मानव ने हाल ही में सुसाइड कर ली है जिसके बाद से एक बार फिर महिला और पुरुषों के अधिकार को लेकर बहस छिड़ गई है. अब मानव की बहन भी सामने आ गई है, चलिए जानते हैं क्या है इनका कहना.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Manav Sharma Suicide Case

Manav Sharma Suicide Case: हाल ही एक व्यक्ति जिसका नाम मानव है, ने सुसाइड की है. कथित तौर पर मानव ने 6 मिनट 47 सेकंड का लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड की है और अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वो उससे बहुत परेशान है जिस वजह से वो सुसाइड कर रहा है. साथ ही अपील करते हुए कहा कि सरकार, पुरुषों के लिए भी सख्त कानून बनाए. मानव की मौत के बाद इनकी पत्नी का बयान सामने आया और अब मानव की बहन ने भी अपना पक्ष रखा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मानव की बहन कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जो इस मामले में नया मोड ला सकते हैं. इनकी बहन का कहना है कि मानव और निकिता के तालान की अर्जी दी जानी थी. जैसे ही मानव को निकिता का अफेयर के बारे में पता चला तो उनकी शादी टूट गई थी. मानव को जनवरी 2025 में इस बारे में पता चला था. 

शादीशुदा पुरुषों को फंसाती थी निकिता: 

मानव की बहन ने बताया कि मानव के पास एक महिला का कॉल आया जिसका नाम प्रिया था. उसने बताया कि प्रिया और दो बहनें शादीशुदा लोगों को अपने जाल में फंसाती हैं और उनका वैवाहिक जीवन बर्बाद कर देती हैं. इसके बाद से ही मानव काफी परेशान था. 

इससे पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश: 

आगे बताया कि मानव ने इससे पहले भी मानव ने जनवरी 2025 में सुसाइड करने का ट्राई किया था. इसके बाद मम्मी-पापा उनके घर मुंबई गए और दोनों के बीच सुलह कराई. फिर दोनों ने आपसी सहमति से यह तय किया कि दोनों तलाक की अर्जी देंगे. मानव ने इस वजह से सुसाइड नहीं की कि निकिता का अफेयर था, बल्कि उसे कहा गया कि तालाक लेना आसान नहीं होगा. इसे लेकर मानव को धमकाया भी गया था. 

निकिता के अनुसार क्या है मानव के मां-बाप का कहना- यहां क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर