गाजियाबाद में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक ने तंदूर पर रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. वायरल वीडियो में एक युवक को तंदूर पर रोटी बनाते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो के अनुसार, वह आटे की लोई बेलते समय उस पर थूकता है और फिर उसे तंदूर में सेंकने के लिए डाल देता है. यह वीडियो कथित तौर पर शादी समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.
गाजियाबाद थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो आया सामने, पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की pic.twitter.com/RhI5W83CF9
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) March 4, 2025
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए संबंधित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और आरोपी की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह वीडियो गांव सैदपुर के एक शादी समारोह का है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. एसीपी मोदीनगर का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि वायरल वीडियो किस जगह का है. इसके बाद थूककर रोटी बनाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.