menu-icon
India Daily

गाजियाबाद में शादी समारोह में थूककर रोटी बना रहा था शख्स, वीडियो में दिखा घिनौनी हरकत

वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए संबंधित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

गाजियाबाद में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक ने तंदूर पर रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. वायरल वीडियो में एक युवक को तंदूर पर रोटी बनाते हुए देखा जा सकता है. 

वीडियो के अनुसार, वह आटे की लोई बेलते समय उस पर थूकता है और फिर उसे तंदूर में सेंकने के लिए डाल देता है. यह वीडियो कथित तौर पर शादी समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.  

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए संबंधित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.  मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और आरोपी की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  

यह वीडियो गांव सैदपुर के एक शादी समारोह का है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. एसीपी मोदीनगर का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि वायरल वीडियो किस जगह का है. इसके बाद थूककर रोटी बनाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.