उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद के बाहर आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. भगवा गमछा पहने और माथे पर तिलक लगाए अजय शर्मा नाम के एक शख्स ने मस्जिद की सीढ़ियों पर मत्था टेक्कर मस्जिद के अंदर घुसने का प्रयास किया जिसे देखकर नमाज के लिए मस्जिद में जा रहे लोग भड़क गए. इन लोगों ने युवक को घेरकर पीटने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे पकड़ लिया और कोतवाली ले गई.
क्या बोली पुलिस
संभल में भगवा गमछा पहनकर, जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर मत्था टेककर अंदर घुसने का प्रयास। पुलिस ने अजय शर्मा को कस्टडी में लिया। pic.twitter.com/tdidNrMTvL
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 20, 2024
भगवा गमछा पहनकर जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश
गौर करने वाली बात ये है कि शख्स ने भगवा रंग का गमछा पहन रखा था और जो काम उसने किया उससे सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता था.
#WATCH उत्तर प्रदेश: ASP संभल श्रीश चंद्र ने कहा, "जामा मस्जिद के पास के इलाके का रहने वाला एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति वहां से आम रास्ते से गुजर रहा था, उसे रोका गया और उससे पूछताछ की जा रही है।" pic.twitter.com/DPbJLt6VWr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
शराब के नशे में था आरोपी
जानकारी के अनुसार, युवक शराब के नशे में था. यह भी सामने आया है कि वह अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है. इस घटना के बाद पुलिस ने जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. गौरतलब है कि 24 नवंबर को भी जामा मस्जिद के बाहर हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद पूरे इलाके की सख्त निगरानी की जा रही है.