आगरा में दिनदहाड़े 9 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश, वीडियो में देखें कैसे दिया घटना को अंजाम
यूपी के आगरा से दिनदहाड़े चोरी का वीडियो सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 9 लाख की चोरी को अंजाम दिया है. बता दें ये घटना तहसील के स्टांप वेंडर के साथ घटी है.
Agra News: यूपी के आगरा से दिनदहाड़े चोरी का वीडियो सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 9 लाख की चोरी को अंजाम दिया है. बता दें ये घटना तहसील के स्टांप वेंडर के साथ घटी है.
युवकों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे स्कूटर की डिग्गी खोलकर रुपये निकाले गए. यह मामला थाना सदर क्षेत्र के सुल्तानपुरा का है, जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना
आगरा के सुल्तानपुरा इलाके में 9 लाख की चोरी की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक गली के बाहर स्कूटर खड़ी है. जिसके पास से एक शख्स गुजर रहा है. पहले वो शख्स चुपके से आगे बढ़ता है फिर स्कूटर की फिर पास खड़ी स्कूटर एक नजदीक पहुंचता है. फिर बड़ी ही शातिर अंदाज में स्कूटर में रखे बैग को निकाल कर ले जाता है. जैसे ही शख्स के हाथ में बैग आता है वो वहां से फरार हो जाता है.
वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही इसे जमकर देखा जा रहा है और लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.