UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक साले ने अपने जीजा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. दरअसल, दामाद अपनी बीमार सास को देखने अपने ससुराल आया था. यहां साले से उसका झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ कि इसका अंत जीजा की मौत से हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर का बताया जा रहा है. यहां के रहने वाले जाकिर खान ने साल 2005 में अपने मोहल्ले की रहने वाली बेबी नाम की लड़की से प्रेम विवाह किया था. दोनों की शादी से लड़की के परिवार वाले बहुत खफा थे. दोनों की शादी के 19 साल बीत चुके थे. सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन बीमार सास को देखने जाना जाकिर खान को महंगा पड़ गया.
यह घटना बीते रविवार को दोपहर में घटी. बेबी ने अपने पति जाकिर खान से कहा कि उसकी मां बीमार है जाकर देख आव. इस पर जाकिर ने जवाब दिया कि मैं नहीं जाने वाला. लेकिन बेबी के जिद के आगे जाकिर को आखिरकार झुकना पड़ा और अपनी सास को देखने के लिए ससुराल जाना पड़ा.
जाकिर के ससुराल पहुंचने पर उसके साले शाहिद ने अचानक किसी बात को लेकर उससे लड़ना शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि शाहिद ने जीजा को मारने के लिए चाकू उठा लिया और गुस्से में आकर उसने जीजा के सीने पर चाकू घोंप दिया. चाकू घोपने के बाद आरोपी शाहिद फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.