उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने चौराहे पर गुरुवार रात एक दुखद हादसा हो गया जहां रील बनाने के चक्कर में एक शख्स की जान चली गई. मरने वाला पेशे से जल्लाद था और गाजीपुर के जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में काम करता था.
ई-रिक्शा के ऊपर चढ़कर बना रहे थे रील
जानकारी के मुताबिक, मृतक चंद्रशेखर रावत रात के समय सिटी रेलवे स्टेशन के पास चौराहे पर एक टोटो (ई-रिक्शा) के ऊपर चढ़कर रील बना रहे थे. ई-रिक्शा पर डांस करने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़े. सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
जल्लाद भी नहीं जानता कब आएगी मौत
पेशे से जल्लाद चंद्रशेखर की मौत पर लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. एक शक्स ने चंद्रशेखर रावत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जल्लाद भी नहीं जानता यमराज ने उसके लिए कौन-सा वक्त मुकर्रर किया है!
50 साल के चंद्रशेखर रावत ने अपनी जिंदगी में सैकड़ों पोस्टमार्टम कराए। बॉडी चीरने–फाड़ने का काम किया। वही चंद्रशेखर ई रिक्शा पर चढ़कर डांस कर रहा था। अचानक नीचे गिरा और मौत हो गई।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 28, 2025
📍जिला गाजीपुर, यूपी pic.twitter.com/rMUfWO26fM
फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. चंद्रशेखर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.