menu-icon
India Daily

ई-रिक्शे पर चढ़कर रील बना रहा था 'जल्लाद', तभी आ गई मौत; खौफनाक वीडियो वायरल

मृतक चंद्रशेखर रावत रात के समय सिटी रेलवे स्टेशन के पास चौराहे पर एक टोटो (ई-रिक्शा) के ऊपर चढ़कर रील बना रहे थे. ई-रिक्शा पर डांस करने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़े. सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
man died after slipping while making a reel on e-rickshaw in Ghazipur

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने चौराहे पर गुरुवार रात एक दुखद हादसा हो गया जहां रील बनाने के चक्कर में एक शख्स की जान चली गई. मरने वाला पेशे से जल्लाद था और गाजीपुर के जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में काम करता था.

ई-रिक्शा के ऊपर चढ़कर बना रहे थे रील

जानकारी के मुताबिक, मृतक चंद्रशेखर रावत रात के समय सिटी रेलवे स्टेशन के पास चौराहे पर एक टोटो (ई-रिक्शा) के ऊपर चढ़कर रील बना रहे थे. ई-रिक्शा पर डांस करने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़े. सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

जल्लाद भी नहीं जानता कब आएगी मौत

पेशे से जल्लाद चंद्रशेखर की मौत पर लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. एक शक्स ने चंद्रशेखर रावत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जल्लाद भी नहीं जानता यमराज ने उसके लिए कौन-सा वक्त मुकर्रर किया है! 

फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. चंद्रशेखर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.