menu-icon
India Daily

मस्जिद की सफाई करते समय छत से गिरकर शख्स की मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा, 25 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी

राजू जुमे की नमाज से पहले मोहल्ले की नूरी मस्जिद में सफाई कर रहे थे और सुबकर करीब सवा ग्यारह बजे छत पर दरी बिछा रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे जा गिरे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
man died after falling from the roof of a mosque in Kannauj Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जुमे की नमाज से पहले मस्जिद की सफाई करने के दौरान मस्जिद की छत से गिरने से मोअज्जिन की मौत हो गई. मोअज्जिन शुक्रवार की सुबह मस्जिद की छत पर चटाई बिछा रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंजिल से गली में सिर के बल गिर पड़े. गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ते हुए वहां आए और उन्हें तुरंत वहां से उठाकर अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मोहल्ला ऊंचा बिरतिया के रहने वाले राजू 40 साल के थे और वार्ड 23 चंद्रशेखर नगर से सभासद थे.  यह पूरी घटना मस्जिद के बाहर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मस्जिद की कर रहे थे सफाई

राजू जुमे की नमाज से पहले मोहल्ले की नूरी मस्जिद में सफाई कर रहे थे और सुबकर करीब सवा ग्यारह बजे छत पर दरी बिछा रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे जा गिरे.

फुटवियर की दुकान चलाते थे राजू
राजू कांशीराम कॉलोनी के पास एक फुटवियर की दुकान चलाते थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही चेयरमैन मनोज दुबे और ईओ सुनील कुमार सिंह उनके परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. कोतवाल अजय अवस्थी ने कहा कि परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते हैं.

पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
शाम को जब राजू का शव उनके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. राजू की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. राजू अपने पीछे अपनी पत्नी और 5 बच्चों को छोड़ गए हैं. उनकी एक बेटी की शादी 25 अप्रैल को गुरसहायगंज में होनी थी और वह बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे.