उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शख्स ने बुजुर्ग दंपति को बुरी तरह पीटा. बुजुर्ग महिला के गाल पर उसने इतना जोरदार थप्पड़ मारा कि वह नीचे जा गिरी. इसके बाद उसने पुरुष को भी बुरी तरह पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भूमि विवाद का मामला
तमाशबीन बने रहे लोग
शख्स बीच सड़क पर बुरी तरह बुजुर्ग को पीटता रहा और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की. बड़ी मुश्किल से नीली साड़ी पहने एक महिला आगे आती है और बुजुर्ग को बचाने की कोशिश करती है. महिला के पीछे-पीछे कई और लोग भी बुजुर्ग की सहायता के लिए चले आते हैं.
देवरिया गौरीबाज़ार थाना क्षेत्र के बैतालपुर क्षेत्र का मामला जो शर्मनाक वीडियो आया सामने !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 24, 2025
बुजुर्ग महिला व पुरुष को सरेआम मरा थप्पड़, लात घुसो से पिटाई का वीडियो वायरल !!
देवरिया के गौरीबाजर का बताया जा रहा वायरल वीडियो !!
देख कर आप को भी गुस्सा आएगा, दबंग द्वारा बीच रोड पर… pic.twitter.com/oYk1cNgtO4
पीड़ित दंपति की पहचान रामज्ञानी और उनकी पत्नी निमिता देवी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि रामज्ञानी के पड़ोसी आशीष पांडेय से उनका भूमि को लेकर विवाद है, उसी विवाद को लेकर यह मारपीट हुई. पुलिस ने आशीष पांडेय समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.