menu-icon
India Daily

देवरिया में दबंग ने बीच सड़क पर बुजुर्ग दंपति को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह पूरा मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ और गौरीबाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा प्रथम का बताया जा रहा है. वीडियो में काले रंग के कपड़े पहने शख्स ने पहले एक महिला को कसकर थप्पड़ मारा जिससे वह जमीन पर जा गिरी. इसके बाद उसने उसके बुजुर्ग पति की भी जमकर पिटाई की. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
  man beats elderly couple badly in Gauri Bazar Deoria

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शख्स ने बुजुर्ग दंपति को बुरी तरह पीटा. बुजुर्ग महिला के गाल पर उसने इतना जोरदार थप्पड़ मारा कि वह नीचे जा गिरी. इसके बाद उसने पुरुष को भी बुरी तरह पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भूमि विवाद का मामला

यह पूरा मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ और गौरीबाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा प्रथम का बताया जा रहा है. वीडियो में काले रंग के कपड़े पहने शख्स ने पहले एक महिला को कसकर थप्पड़ मारा जिससे वह जमीन पर जा गिरी. इसके बाद उसने उसके बुजुर्ग पति की भी जमकर पिटाई की. 

तमाशबीन बने रहे लोग
शख्स बीच सड़क पर बुरी तरह बुजुर्ग को पीटता रहा और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की. बड़ी मुश्किल से नीली साड़ी पहने एक महिला आगे आती है और बुजुर्ग को बचाने की कोशिश करती है. महिला के पीछे-पीछे कई और लोग भी बुजुर्ग की सहायता के लिए चले आते हैं.

पीड़ित दंपति की पहचान रामज्ञानी और उनकी पत्नी निमिता देवी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि रामज्ञानी के पड़ोसी आशीष पांडेय से उनका भूमि को लेकर विवाद है, उसी विवाद को लेकर यह मारपीट हुई. पुलिस ने आशीष पांडेय समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.