गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर घमासान, 6 लोगों ने अकेले युवक पर जमकर बरसाए लात घूसे, वीडियो देखकर हिल जाएंगे
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पार्किंग को लेकर उपजे विवाद के बाद 6 लोगों ने एक अकेले शख्स को बुरी तरह पीटा. पार्किंग को लेकर शुरु हुई बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और उन लोगों ने उस अकेले शख्स पर लात-घूंसों की बारिश कर दी. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने इस पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
Ghaziabad News: आज कल के युवाओं के अंदर जरा भी शहनशीलता नहीं है, जरा सी बात पर उनका खून खौल उठता है. यही वजह है कि देश में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है जहां पार्किंग को लेकर 6 लोगों ने एक अकेले शख्स को बुरी तरह पीटा. पार्किंग को लेकर शुरु हुई बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और उन लोगों ने उस अकेले शख्स पर लात-घूंसों की बारिश कर दी.
हरि मंदिर चौक के पास का मामला
मामला गाजियाबाद के गांधी नगर का है, जहां शनिवार को हरि मंदिर चौक के पास स्थित व्यस्त बाजार में पार्किंग को लेकर 7 लोगों में बहस हो गई. नीली जींस पहने एक युवक को करीब 6 लोगों ने घेर लिया तभी लाल जैकेट पहने एक शख्स ने उसे धक्का दिया. युवक के जमीन पर गिरने से पहले उसने उसे चार पंच जड़ दिए.
अकेले युवक को 6 लोगों ने पीटा
जैसे ही उसने उठने की कोशिश की उसने फिर से उसे लात मारी. बीच बचाव के बाद मामला थोड़ा शांत हुए जल्द ही उनके बीच फिर से गुत्थम-गुत्था शुरू हो गई. इस बार वे उस युवक को तब तक पीटते रहे जब कि नीली जींस वाले युवक के दोस्त उसे बचाने नहीं आ गए.
पुलिस कर रही तलाश
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने इस पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. सिहानी गेट पुलिस लड़ाई करने वाले युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी.