menu-icon
India Daily

मलिहाबाद मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

बीते बुधवार की सुबह महिला का शव लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में एक आम के बाग में पड़ा मिला था जिसके बाद 7 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Malihabad murder case main accused killed in a police encounter

लखनऊ के मलिहाबाद में महिला की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अजय द्विवेदी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. आरोपी के भाई दिनेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अजय पर एक लाख रुपए का इनाम रखा था. आरोपी अजय पर करीब 23 मुकदमे दर्ज थे. देर रात लखनऊ में पुलिस की अजय के साथ मुठभेड़ हुई. घेरे जाने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन इसी दौरान वह पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी अजय और दिनेश पर महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या करने का आरोप है. 

इंटरव्यू देकर लौट रही थी महिला

जानकारी के मुताबिक, महिला वाराणसी में इंटरव्यू देकर अपने भाई के घर लखनऊ आ रही थी लेकिन वह घर नहीं पहुंची. ऑटो चालक ने उसे दूसरे रास्ते ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब महिला ने उसका विरोध किया तो दिनेश और अजय ने उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पूरे लखनऊ में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी अजय को मलहिबाद के देवा रेस्टोरेंट के पास पकड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस के जवाबी हमले में वह मारा गया.

7 पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित

बीते बुधवार की सुबह महिला का शव लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में एक आम के बाग में पड़ा मिला था जिसके बाद 7 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए थे.