लखनऊ के मलिहाबाद में महिला की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अजय द्विवेदी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. आरोपी के भाई दिनेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अजय पर एक लाख रुपए का इनाम रखा था. आरोपी अजय पर करीब 23 मुकदमे दर्ज थे. देर रात लखनऊ में पुलिस की अजय के साथ मुठभेड़ हुई. घेरे जाने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन इसी दौरान वह पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी अजय और दिनेश पर महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या करने का आरोप है.
इंटरव्यू देकर लौट रही थी महिला
7 पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित
बीते बुधवार की सुबह महिला का शव लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में एक आम के बाग में पड़ा मिला था जिसके बाद 7 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए थे.