उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक बिल्डिंग गिरने से कई लोग उसके मलबे में दब गए. हादसे में एक शख्स की मौत की भी खबर है. यह हादसा मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की बात सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम शुरू किया. ताजा जानकारी मिलने तक मलबे से 12 लोगों को निकाला जा चुका है.
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है और राहत वह बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं.