UP Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के रामपुर मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए मैनपुरी के रहने वाले रामपुर में तैनात सिपाही को छुट्टी नहीं मिली. नतीजा यह हुआ की पत्नी और नवजात की मौत हो गई. इस मामले में एसपी ने एसएचओ के खिलाफ जांच करने के आदेश दे दिए हैं. SP ने कहा कि इस संबंध में विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं, दोषी पाए जाने पर SHO के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
विकास को छुट्टी न मिल पाने की वजह से वह समय से घर नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते उनकी पत्नी का समय से प्रसव नहीं हो सका. समय से प्रसव न होने के चलते पत्नी ज्योति और बच्चे की मौत हो गई.
एसएचओ पर आरोप है कि विकास ने एरिया के SHO से अपनी गर्भवती पत्नी के प्रसव को लेकर छुट्टी मांगी, यहां तक की उन्होंने बार-बार विनती भी की लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई. छुट्टी तब मिली जब उनकी गर्भवती पत्नी और बच्चे की मौत हो गई.
इस कहानी को सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. विभाग की ओर से इस घटना के संबंध में विभागीय जांच बैठा दी गई है.
विकास दिवाकर की पत्नी को शुक्रवार को तबियत खराब होने पर गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गाय था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया. इसके बाद उन्हें मैनपुरी से आगरा ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही विकास की पत्नी और उनके बच्चे की मौत हो गई.
एसपी ईरज राजा ने इस पूरे मामले में एसएचओ को जिम्मेदार ठहराया और साथ ही यह भी कहा कि सिपाही को उन्हें जानकारी देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले ही पत्र जारी करके थाना प्रभारी को ये निर्देश दिए गए हैं कि किसी को छुट्टी के लिए परेशान न किया जाए.
सिपाही विकास की हालत बहुत ही खराब है. उन्हें विभाग ने 30 दिनों की छुट्टी दी है. थाना अध्यक्ष के खिलाफ जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.