कपड़े बदलती महिलाओं को CCTV से देखता था, बनाए थे सैकड़ों वीडियो, हैरान कर देंगे इस महंत के कांड

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मुरादनगर में एक महंत की घिनौनी हरकत सामने आई है. यहां उसने महिला चेंजिंग रूम में CCTV कैमरे लगा रखे थे और इसकी सीधी फीड अपने फोन पर रखता था. मामले में FIR होने के बाद से महंत मुकेश गिरी फरार है. पुलिस उसे खोजने में जुटी है.

theindiadaily
India Daily Live

Ghaziabad Crime News: देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे है. शहर, गांव तो अलग बात है लोक तीर्थ स्थानों में भी मन को पवित्र नहीं रख रहे हैं. मामला तब और बड़ा हो जाता है जब किसी महंत द्वारा बुरी हरकत सामने आई हो. ऐसा एक मामले सामने आया है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जहां छोटा हरिद्वार कहे जाने वाले मुरादनगर में एक महंत ने महिलाओं के चेंजिंग रूम में CCTV कैमरे लगा दिए और उनकी फीड को रिकॉर्ड करने लगा. मामले का खुलासा होने के बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई तभी से वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

मामला मुरादनगर के गंगनहर में शनि मंदिर घाट का है. यहां महिला चेंजिंग रूम में CCTV कैमरे लगाने गए थे. आरोप है कि इसे मंदिर के महंत मुकेश ने ही लगाया था और वो इसके लाइव फीड को अपने फोन पर लेकर रिकॉर्ड करता था. इसका खुलासा तब हुआ जब एक महिला ने उसके खिलाफ मुरादनगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई.

महिला की शिकायत

FIR के अनुसार, महिला 14 साल बेटी के साथ 21 मई छोटा हरिद्वार घूमने आई थी. वो स्नान करने के बाद कपड़े बदलने गई. यहां उसने सीसीटीवी कैमरा देखा जिसका फोकस चेजिंग रूम की ओर था. जब उसने इसके बारे में जानकारी निकाली तो पता चला महंत ने इसे लगाया है और जब वो महंत से बात करने गई तो वो बदतमीजी करने लगा धमकाने लगा.

5 दिन की फीड बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की CCTV रिकॉर्डिंग डिवाइस से करीब 200 महिलाओं के वीडियो मिले हैं. बताया जा रहा है ये केवल 5 दिन के फीड हैं. आशंका जताई जा रहे है कि आरोपी के पास और रिकॉर्डिंग हो सकती है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.

इन धाराओं में मामला

महिला से मिली शिकायत के बाद आरोपी महंत के खिलाफ IPC की धारा 354, 354 सी , 504 और 506 के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस स्थान की जांच करने के साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है.

पहले से हैं कई मामले

जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकेश के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उसकी तलाश कर ही है. डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि हमें पता चला है कि मुकेश के नाम पर कई और मामले हैं. हम जल्द से जल्द पकड़ लेंगे. इसके लिए टीम बनाई गई है.

कहां है मंदिर ?

ऊपरी गंगा नहर का ये इलाका मुरादनगर में छोटा हरिद्वार के नाम से जाना जाता है. यहां एक मंदिर है. जहां अक्सर हरिद्वार जाने वाले यात्री रुकते हैं. ये एक हॉटस्पॉट है इस कारण यहां बड़ी संख्या में लोग मंदिर दर्शन और स्नान के लिए पहुंचते हैं.