अपने बयान और अपने कार्यों से अकसर विवादों में रहने वाले जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने एक और नया शगूफा छेड़ दिया है. नरसिंहानंद ने अपने खून से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखवाकर हिंदुओं को शस्त्र लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान करे की मांग की है. उन्होंने बीजेपी नेता डॉ. उदिता त्यागी के हाथों अपने खून से सीएम योगी को पत्र लिखवाया है.
पत्र पर 1 लाख हिंंदू करेंगे हस्ताक्षर
बता दें कि तीन दिन पहले नरसिंहानंद ने डासना देवी मंदिर में एक आपात बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को शस्त्र रखने के लिए जागरूकता आंदोलन चलाया जाएगा और वह इस बाबत सीएम योगी को अपने खून से पत्र लिखेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि उस पत्र पर एक लाख हिंदू हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि इस पत्र को डॉ. उदिता त्यागी मेरी ओर से मुख्यमंत्री को उनके जनता दरबार में देंगी.
जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के खून से BJP नेत्री डॉ. उदिता त्यागी ने एक पत्र CM योगी आदित्यनाथ को लिखा है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 20, 2025
इस पत्र में उन्होंने हिंदुओं के लिए शस्त्र लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान करने की मांग की है। pic.twitter.com/O99zgGulWK
इस्लामिक जिहाद के लिए सचेत रहना जरूरी
बैठक के दौरान नरसिंहानंद ने कहा था वह विश्व के सभी गैर मुस्लिम राष्ट्राध्यक्षों को पत्र लिखकर उन्हें इस्लामिक जिहाद के खतरे के बारे में सचेत करेंगे और इस्लामिक जिहाद का स्थायी उपचार खोजने का निवेदन करेंगे.
इस्लामिक जिहाद से संपूर्ण हिंदू समाज की रक्षा के लिए शस्त्र जरूरी
नरसिंहानंद ने कहा था कि वह सनातन धर्म के धर्मगुरुओं की सनातन धर्म की रक्षा के प्रति उदासीनता से निराश हैं. उन्होंने कहा कि अपने आपको विश्वगुरु के योग्य मानने वाली संस्कृति के सबसे ऊंचे पदों पर आसीन धर्मगुरु इस पर चिंतन करने को तैयार नहीं है जो कि चिंता की बाद है, इसलिए मैंने जनता के बीच जाने का निश्चय कर लिया है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण हिंदू समाज के लिए शस्त्र लाइसेंस के लिए आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उदिता त्यागी कथित तौर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खून से सीएम योगी के लिए खत लिखती नजर आ रही हैं.